19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bholaa को हिट कराने के लिए अजय देगवन ने चली शाहरुख खान की चाल, पठान को लेकर कह दी ये बात

Ajay Devgn Ask Bholaa: इन दिनों अजय देवगन अपनी फिल्म भोला को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म के प्रोमोशन को लेकर स्टारकास्ट जान झोंक रही है। फिल्म को हिट कराने के लिए एक्टर ने शाहरुख खान का पैतरा अपनाया है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Mar 15, 2023

Bholaa

Bholaa

Ajay Devgn Ask Bholaa: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन मौजूदा समय अपनी आने वाली फिल्म भोला के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं। फिल्म को लेकर खासा बज देखने को मिल रहा है। फिल्म को हिट कराने के लिए एक्टर किंग खान यानी पठान की राह पर निकल पड़े हैं। दरअसल में हाल ही में एक्टर ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर #आस्क भोला सेशन रखा है, जिसके चलते अजय देवगन ने अपने फैंस के तमाम सवालों को जवाब दिए।

आपको याद हो तो इससे पहले शाहरुख खान ने पठान रिलीज से पहले ट्विटर पर #asksrk सेशन रखा था। अब यहीं काम अजय देवगन ने किया है। फैंस ने भोला एक्टर अजय देवगन से कई मजेदार सवाल किए हैं।

एक यूजर ने अजय देवगन से पूछा, 'पठान के बारे में प्लीज एक शब्द बोल दीजिए।' जिसके जवाब में अजय ने कहा, 'पठान के लिए बहुत सारा प्यार।'

एक यूजर ने जब पूछा कि मैंने सुना है कि भोला में काफी सारे कैमियो हैं क्या ये सच है? जिसपर अजय देवगन ने कहा, 'मैंने भी ऐसा कुछ ही सुना है।'

यह भी पढ़ें- पैपराजी ने की ऐसी हरकत कि तिलमिला गईं राखी सावंत

एक फैन ने अजय देवगन से ये सवाल पूछा है कि- आप इस उम्र में इतने ज्यादा फिट कैसे हैं। इस सवाल का जवाब अजय देवगन ने बड़े ही शानदार अंदाज में दिया और ट्वीट कर लिखा है कि- मैं खाना और दिमाग सही मात्रा में खाता हूं।

एक फैन ने अजय देवगन से पूछा है कि- आप फ्री टाइम में क्या करते हो। इस पर अजय ने अपने ही अंदाज में लिखा है कि- जब फ्री रहूंगा तब इस मामले पर बात करूंगा।

भोला सेशन के दौरान फैन ने पूछा कि क्या लगता है भोला कितना कमाएगी। इस पर अजय ने लिखा है पैसों का पता नहीं उम्मीद करता हूं आपका प्यार खूब कमाए।

एक फैन ने अजय देवगन से ये सवाल पूछा है कि- सर युग को कब लॉन्च कर रहे हो। इस सवाल पर जवाब देते हुए अजय ने लिखा है कि- लॉन्च का पता नहीं, अभी तो सही समय पर लंच कर ले वही बड़ी बात है।

अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म भोला (Bholaa) 30 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें अजय देवगन और तब्बू के अलावा दीपक डोबरियाल, गजराज राव और विनीत कुमार जैसे धुरंधर सितारे नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें- आदिल के बिना ही उमराह पर जाएंगी राखी सावंत