
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, हरियाणा के बाद अब महाराष्ट्र में भी अजय देवगन (Ajay Devgn) , काजोल और सैफ अली खान की फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ (Tanhaji: The Unsung Warrior)'को टैक्स फ्री कर दिया गया है। बुधवार को महाराष्ट्र सरकार ने तानाजी मालुसरे पर बनी ऐतिहासिक फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ को कर मुक्त करने का ऐलान कर दिया था।
महाराष्ट्र में फिल्म के टैक्स फ्री होने के बाद फिल्म के निर्माता अजय देवगन ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) का धन्यवाद किया है। अजय देवगन (Ajay Devgn) ने ट्विटर हैंडल से लिखा, "धन्यवाद उद्धव ठाकरे जी महाराष्ट्र में 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' को टैक्स फ्री करने के लिए।"
बता दें सबसे पहले 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर (Tanhaji: The Unsung Warrior)' को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री किया गया था। इसके बाद फिल्म को बीजेपी शासित राज्य हरियाणा में भी कर मुक्त कर दिया गया। वहीं फिल्म अब महाराष्ट्र में टैक्स फ्री हो गई है। 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर छत्रपति शिवाजी के सेनापति सूबेदार तान्हा जी मालुसरे (Subedar Tanhaji Malusare) की कहानी है। फिल्म में तान्हा जी का किरदार अजय देवगन ने निभाया है।
Published on:
23 Jan 2020 08:32 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
