24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Neha Kakkar ने दिखाई दरियादिली, दमकल कर्मी की मदद के ल‍िए दिए दो लाख रुपये

नेहा कक्कड़ ने की दमकल कर्मी की मदद शो के दौरान दिए 2 लाख रुपये

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Jan 22, 2020

neha_kakkar_helps_needy_firefighter_in_indian_idol_11.jpg

,,,,

नई दिल्ली। बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar ) जितनी अच्छी गायिका है उतनी ही दरिया दिल भी है। वे अक्सर लोगों की मदद करती है। हाल ही में उन्होंने रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के सीजन 11 (Indian Idol 11) की शूटिंग के दौरान नेहा कक्कड़ एक म्यूजिशियन की कहानी को सुनकर भावुक हो गईं और उसे दो लाख रुपये की देकर मदद की। नेहा ने इस शो में एक बार फिर दरियादिली दिखाई है।

नेहा कक्कड़ इन दिनों सिंगिंग रियल‍िटी शो इंडियल आइडल 11 (Indian Idol 11) में जज की भूमिका निभा रहीं हैं। यह शो काफी लोकप्रिय है और नेहा कक्कड़ भी अक्‍सर इस शो से दर्शकों का ध्‍यान खींच रही हैं। इस बार भी उन्होंने एक दमकल कर्मी को दो लाख देकर उनकी मदद की है।

Bigg Boss 13: आने वाला है सबसे बड़ा ट्विस्ट, घर में होंगी पांच वाइल्ड कार्ड एंट्री!

दरअसल, इस 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर इंडियन आइडल शो (Indian Idol 11) में एक विशेष एपिसोड शूट किया गया।जिसमें सेना के जवान, पुलिसवाले, सुरक्षाकर्मी और दमकल कर्मी को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था। एपिसोड के दौरान नेहा कक्कड़ ने दमकल कर्मी को दो लाख रुपये की मदद उनकी मदद की।

बता दें इन दमकल कर्मी का नाम बिपिन गणत्रा (Bipin Ganatra) है। बिपिन पिछले 40 सालों से आग बुझाने का काम करते आ रहे हैं। इतनी ही नहीं उन्हें इस काम के लिए पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।उन्होंने अब तक हजारों लोगों की जान बचाई है।