
Akansha Ranjan Kapoor
अभिनेत्री आकांक्षा रंजन कपूर का कहना है कि वह अपने लॉकडाउन दिनों का उपयोग कुछ महान फिल्में देखने में कर रही हैं। आकांक्षा ने हाल ही डिजिटल फिल्म 'गिल्टी' के साथ एंट्री की और अपने काम के लिए तारीफ भी पाई। अब वह 'थप्पड़' जैसी फिल्म का हिस्सा बनना चाहती है। आकांक्षा ने बताया कि वह इस समय का उपयोग कुछ अच्छा करने में कर रही हूं। वे उन लोगों में से एक है, जो फिल्म के बजाय टीवी श्रृंखलाएं ज्यादा देखते थे, लेकिन अब मैंने महत्वपूर्ण फिल्मों की एक सूची बनाई है, जिन्हें मैं प्रदर्शन को बेहतर ढंग से समझने के लिए देख रही हूं।
View this post on InstagramA post shared by not akanKsha (@akansharanjankapoor) on
एक अभिनेता के तौर पर यह मेरे लिए उपयोगी है। मैंने 'द प्लेटफॉर्म', 'द रिपोर्ट' और 'लेडी बर्ड' देखी है। उन्होंने कहा कि मैं जो भी फिल्में देखती हूं, मुझे लगता है कि मैं इसका हिस्सा होती। जब मैंने 'थप्पड़'देखी, तो मुझे लगा कि मैं तापसी की भूमिका निभाउं। जब मैंने 'धारा 375' देखी, तो मुझे लगा मैं इसका हिस्सा होती। मैं 'उड़ता पंजाब' जैसी कहानी का हिस्सा भी बनना चाहती हूं। मैं अनुभव सिन्हा, शकुन बत्रा और लव रंजन के साथ काम करना चाहती हूं। इन सभी की कहानी कहने की शैली बहुत अलग हैं और मुझे लगता है कि उनके साथ काम करने से मुझे एक अभिनेता के रूप में विकसित होने में मदद मिलेगी।
Published on:
14 Apr 2020 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
