
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी 'बेल बॉटम' 19 अगस्त को रिलीज होने का तैयार है। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही लॉन्च किया गया। फैंस को ये ट्रेलर काफी पसंद आया है। हाल ही इस मूवी से 'मरजावां' सॉन्ग भी रिलीज हो गया है। एक्टर ने इस सॉन्ग का एक बीहाइंड द सीन वीडियोज जारी किया है। इस वीडियो में एक मेजदार सीन है। अक्षय और वाणी कपूर झूले पर रोमांटिक सीन शूट कर रहे होते हैं और दोनों धड़ाम से नीचे गिर जाते हैं।
अक्षय-वाणी गिरे झूले से नीचे
अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से 'बेल बॉटम' मूवी के सॉन्ग 'मरजावां' का बीहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अक्षय और वाणी सॉन्ग के लिए प्रैक्टिस करते और शूट करते देखे जा सकते हैं। इसमें वे कहते नजर आते हैं कि,'मरजावां' इस मूवी का मेरा पसंदीदा गाना है। मुझे गाने की धुन बहुत पसंद है और इसके बोल बहुत ही सहज और कानों को सुकून देने वाले हैं। इसका मतलब बहुत अच्छा है, अगर आप ध्यान से सुनें।' इसी गाने की शूटिंग के दौरान अक्षय-वाणी का एक सीन है जिसमें वे झूले लेटे हुए रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान वाणी के एक तरफ से दूसरी ओर जाने की कोशिश में दोनों नीचे गिर जाते हैं। इस सीन को देखकर सेट पर मौजूद लोगों और वाणी की हंसी छूट जाती है। हालांकि तुरंत पूरा क्रू उन्हें संभालने पहुंचता है।
लारा दत्ता का इंदिरा गांधी लुक हुआ वायरल
'बेल बॉटम' के ट्रेलर में लारा दत्ता का लुक काफी वायरल हुआ। इसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में हैं। उनको इंदिरा गांधी के मेकअप और गेटअप में देख लोग आश्चर्यचकित रह गए। सोशल मीडिया पर इस लुक को लेकर काफी चर्चा हुई।
गौरतलब है कि अक्षय कुमार, वाणी कपूर और लारा दत्ता स्टारर इस मूवी को 3डी में भी रिलीज किया जाएगा। इसकी रिलीज डेट 19 अगस्त है। फिल्म में अक्षय का किरदार एक रॉ एजेंट का है। वाणी उनकी पत्नी के रोल में दिखाई देंगी। 'बेल बॉटम' के अलावा अक्षय की अपकमिंग फिल्मों में 'सूर्यवंशी', 'अतरंगी रे', 'बच्चन पांडे' 'पृथ्वीराज' और 'रक्षा बंधन' शामिल है।
Published on:
08 Aug 2021 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
