
Akshay Kumar
पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस के संकट से जूझ रही है। इस महामारी के चलते देश में लॉकडाउन चल रहा है। जिसके कारण बॉलीवुड का कामकाज पूरी तरह ठप पडा है। लॉकडाउन के चलते कई फिल्मों की शूटिंग कैंसिल हो गई तो कईयों की रिलीज अटकी पड़ी है। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को हुआ है। अक्षय उन फिल्म स्टार्स में से हैं, जो पूरे साल काफी मेहनत करते हैं और कई फिल्में एक साथ शूट करते हैं। इस प्रकार उनको बहुत नुकसान भी हुआ है।
View this post on InstagramA post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on
अक्षय कुमार इंडस्ट्री से सबसे सक्सेसफुल स्टार्स में से हैं। वो एक साल में कई फिल्में शूट करते है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार की इस लॉकडाउन के कारण एक नहीं बल्कि 7 फिल्में फंस गई है। जिसमें रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' शामिल है। यह फिल्म मार्च में रिलीज होने वाली थी लेकिन लॉकडाउन के कारण इस फिल्म की रिलीज कैंसिल हो गई।
इस फिल्म के अलावा अक्षय के पास 'लक्ष्मी बॉम्ब' भी है। इसमें वह एकदम अलग अवतार में नजर आने वाले हैं। साड़ी, चूड़ी और बिंदी वाले अवतार में अक्षय पहले कभी नहीं दिखाई दिए। इस फिल्म की रिलीज का भी कोई अता-पता नहीं है।
इस वर्ष अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में करण जौहर की 'वेल बॉटम' शामिल है। इस फिल्म को 2020 के आखिर रिलीज किया जाना था लेकिन अब इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
मिस वर्ल्ड रह चुकीं मानुषी छिल्लर और अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथवीराज' की शूटिंग शुरू हो चुकी थी। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म से मानुषी डेब्यू कर रही है। पहले ये दीवाली पर रिलीज होने वाली थी लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए अब ऐसा नहीं लग रहा है।
अक्षय की एक और बड़ी फिल्म 'अतरंगी रे' भी आने वाली थी। इस फिल्म में सारा अली खान और धनुष भी अक्षय के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले थे। इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई थई लेकिन लॉकडाउन के कारण शूटिंग रोकनी पड़ी थी। अब लगता है कि आनंद एल राय की ये फिल्म देखने के लिए दर्शकों को और लंबा इंतजार करना होगा।
'बच्चन पांडे' फिल्म में अक्षय कुमार के रफ लुक ने सभी को चौंका दिया था। इस फिल्म को क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाना था लेकिन अब इसकी रिलीज का कुछ पता नहीं है।
वहीं इन सब फिल्मों के अलावा अक्षय, एकता कपूर की एक एक्शन कॉमेडी फिल्म भी करने वाले थे। ये साउथ की एक फिल्म का रीमेक बताई जा रही थी। लेकिन लॉकडाउन के कारण इस फिल्म पर काम भी शुरू नहीं हो सका।
वहीं इन सब फिल्मों के अलावा अक्षय, एकता कपूर की एक एक्शन कॉमेडी फिल्म भी करने वाले थे। ये साउथ की एक फिल्म का रीमेक बताई जा रही थी। लेकिन लॉकडाउन के कारण इस फिल्म पर काम भी शुरू नहीं हो सका।
Updated on:
21 May 2020 03:29 pm
Published on:
21 May 2020 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
