8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पृथ्वीराज’ में Sanjay Dutt से ज्यादा Akshay Kumar को मिल रही है फीस, जान कर हैरान रह जाएंगे आप

फिल्म 'पृथ्वीराज' में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) संजय दत्त (Sanjay Dutt) से 12 गुना ज्यादा फीस ले रहे हैं. खिलाड़ी कुमार की करोड़ों की फीस के बारे में जानकर आप भी दंग रहे जाएंगे.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

May 12, 2022

'पृथ्वीराज' में Sanjay Dutt से ज्यादा Akshay Kumar को मिल रही है फीस

'पृथ्वीराज' में Sanjay Dutt से ज्यादा Akshay Kumar को मिल रही है फीस

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) लगातार फिल्मों में काम कर रहे हैं, दोनों की अगली फिल्म एक पीरियड ड्रामा फिल्म ‘पृथ्वीराज’ (Prithviraj) है, जिसका दमदार ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो चुका है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म में इन दोनों स्टार्स के अलावा मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar), सोनू सूद (Sonu Sood) और मानव विज (Manav Vij) मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

क्या आप जानते हैं कि फिल्म में अक्षय कुमार की फीस बाकी सभी स्टार्स से बेहद ज्यादा है?. फिल्म से जुड़ी खबरों की माने तो फिल्म में 'राजा पृथ्वीराज चौहान' का किरदार निभाने वाले अक्षय कुमार को इस फिल्म में काम करने के लिए 60 करोड़ रुपए ऑफर हुए हैं. खास बात ये है कि फिल्म में उनकी फ़ीस संजय दत्त से 12 गुना ज्यादा है. संजय दत्त फिल्म में वीर योद्धा ‘काका कान्हा’ के किरदार में नज़र आने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: KGF स्टार Yash के पिता को लेकर SS Rajamouli ने किया बड़ा खुलासा, जानकर चौंक जाएंगे आप

खबरों की माने तो अपने इस रोल के लिए संजय दत्त को 5 करोड़ रुपए ऑफर किए गए हैं. फिल्म में सोनू सूद भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. ख़बरों की मानें तो एक्टर को अपने रोल के लिए 3 करोड़ रुपए ऑफर किए गए हैं. इसके अलावा मिस वर्ल्ड 2017 का ताज अपने नाम करवाने वालीं मानुषी छिल्लर फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में 'संयोगिता' के किरदार में नज़र आएंगी. खबरों की माने तो मानुषी को अपनी डेब्यू फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपए ऑफर किए गए हैं.

इसके अलावा फिल्म में मानव विज विलेन 'मोहम्मद गौरी' के किरदार में नज़र आने वाले हैं, जिनको इस रोल के लिए 10 लाख रुपए ऑफर ऑफर किए गए हैं. वहीं बात फिल्म के ट्रेलर की करे तो उसको लेकर दर्शकों का जबरदस्त रेस्पोंस देखने को मिल रहा है. बता दें कि यह फिल्म राजा पृथ्वीराज चौहान की अदम्य वीरता और साहस को दिखाएगी और इसकी रिलीज डेट 3 जून है. साथ ही फैंस भी इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Anjali Arora नहीं ये मिस्ट्री गर्ल है Munawar Faruqui की रियल गर्लफ्रेंड, साझा की रोमांटिक फोटो