24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4 फ्लॉप फिल्में देने के बाद कुछ नया करने को तैयार खिलाड़ी भैय्या, कहा- ‘इसमें जो मजा है उसकी बात ही और है’

अक्षय कुमार की गिनती बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टरों में की जाती है। हालांकि कुछ समय से इनका सिक्का नहीं चल रहा है और इनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर रही हैं, लेकिन अब खिलाड़ी भैय्या कुछ नया करने की तैयारी में हैं जिसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Nov 09, 2022

akshay kumar is going to do something new share video

akshay kumar is going to do something new share video

अक्षय कुमार उन हीरोज में से एक हैं जो साल में 3 से 4 फिल्में देते हैं। एक समय था जब खिलाड़ी भैय्या की फिल्में खूब धमाल मचाती थीं, लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। इस साल आई उनकी चारों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुईं। हालांकि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी हार नहीं मानी है और अब वो कुछ नया करने की तैयारी में हैं।

हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हंने खुलासा किया है कि वो कुछ नया करने की तैयारी में हैं। अक्षय कुमार ने अपना वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ कुछ नया करने में जो मजा है उसकी बात ही कुछ और है...इस पर जल्द ही कुछ और भी’।

वीडियो में अक्षय ह्वाइट क्लोज नेक टी-शर्ट और ब्लू पैंट में सोफे पर बैठे हुए दिख रहे हैं। वह वीडियो क्लिप में मुस्कुराते हुए ये कहते हुए दिख रहे हैं कि कुछ नया करने जा रहा हूं...काफी मेहनत की है और काफी समय से इस पर काम कर रहा हूं...आप लोगों से शेयर करता हूं...बताता हूं...कमाल की चीज है। इस पोस्ट को देखने के बाद एक्टर के फैंस बेताब हो गए हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- सामने आई आल‍िया भट्ट और रणबीर कपूर की प्रिंसेस की पहली तस्‍वीर!

एक ने लिखा- सर आप महान है, आप जो भी करोंगे वो बेस्ट होगा। आप हमारे रोल मॉडल हो, हनारा पूरा सपोर्ट आपके साथ हैं।

एक ने पूछा- हेरा फेरी की घोषणा कब करेंगे।

एक ने इमोशनल होकर लिखा- सर में 100 फीसदी श्योर हूं कि आपके जैसा एक्टर बॉलीवुड में ना ता और ना कभी होगा। आप एक ईमानदार एक्टर हैं और बॉलीवुड आपको सेल्युट करता हैं।

एक ने कहा- बॉलीवुड का खिलाड़ी अपने पुराने अंदाज में आ रहा है।

हाल ही में बोनी कपूर ने अक्षय कुमार पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि इंडस्ट्री के कुछ कलाकार ऐसे हैं, जो अपने काम को लेकर ईमानदार नहीं हैं। वो बस 20-30 दिन काम करके पूरे पैसे कमाना चाहते हैं। ऐसे स्टार्स शुरुआत से ही ईमानदार नहीं होते हैं तो फिल्में अच्छी नहीं बनती हैं क्योंकि अच्छी फिल्मों के लिए वक्त लगता है।

हालांकि उन्होंने इस दौरान किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन दर्शक उनके इस बयान को बोनी कपूर के साथ जोड़कर देख रहे हैं।

यह भी पढ़ें- 'गुडबाय' के फ्लॉप होने के बाद डरे अमिताभ बच्चन?