
जब तलवार लेकर सुबह 4 बजे जिम पहुंचे Akshay Kumar
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) की प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार 'सम्राट पृथ्वीराज चौहान' की मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. अक्की की इस फिल्म का फैंस भी खूब बेसब्री के साथ इंजतार कर रहे हैं. फिल्म 3 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म में प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार अपने अच्छ दोस्त और कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में भी पहुंची थे.
वहीं हाल में अक्षय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काी तेजी से वायर हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा अपनी गाड़ी में बैठे नजर आ रहे हैं और बता रहे हैं कि 'अक्षय ने सुबह के 4 बजे उनको जिम बुलाया है, तो वो जिम जा रहे हैं और उनको नींद आ रही है'. अक्की से सभी फैंस ये बात अच्छे से जानते हैं कि अक्षय कुमार चाहे रात में कितनी भी देर से सोए वो सुहब 4 बजे उठ जाते हैं. इसके बाद कपिल जिम में पहुंचे हैं. वीडियो को देखने के बाद आपकी भी हंसी छूट जाएगी. वीडियो में जब कपिल रेडी हो रहे होते हैं तो उनकी वाइफ पूछती हैं 'इतनी सुबह-सुबह क्यों उठ गए, अक्षय जी का शूट है?' इस पर कपिल जवाब देते हैं कि 'तो क्या सुबह-सुबह एंजेलिना जोली बुलाएगी मुझे'.
कपिल जैसे ही जिम पहुंचते हैं और गार्ड को आवाज देते हैं, तो देखते हैं वो भी सो रहा होता है. इसके बाद कपिल खुद ही गाड़ी से उतरकर गेट खोलते हैं और कहते हैं 'सारी दुनिया के कुत्ते, चौकीदार, सब सो रहे हैं... बस मुझे और मेरे इन बंदों को छोड़कर'. इसके बाद कपिल जिम में अंदर जाते हैं तो वहां पहले से ही अक्षय वर्कआउट कर रहे होते हैं. अंदर आते ही अक्की, कपिल को भी वर्कआउट करने के लिए बोलते हैं. ये सुनते ही कपिल की हालत खराब हो जाती है. इसके बाद वो मैट पर बैठ जाते हैं, लेकिन वर्कआउट नहीं कर पाते. इसके बाद जब अक्षय उन्हें दूसरी एक्सरसाइज के लिए बोलते हैं और साथ ही अपनी तलवार निकालते हैं तो ये देखकर कपिल शर्मा की हालत खराब हो जाती है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय, कपिल को तलवार थमा देते हैं और उन्हें तलवारबाजी सिखाने की कोशिश करते हैं, लेकिन कपिल तलवार चलाना नहीं जानते तो वो तलवार फेंकते हैं और दरवाजा खोलकर बाहर की ओर भाग जाते हैं. वहीं अक्षय चिल्लाते हुए कपिल को कहते हैं 'कसरत कर लिया कर...' जिसके बाद कपिल कहते हैं कि 'मैं मिलता हूं आपसे सेट पर'. कपिल का हाल देख खुद अक्षय भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. वहीं अगर उनकी इस फिल्म के बारे में बात करें तो इसमें उनके साथ मिस वर्ल्ड रह चुकीं मानुषी छिल्लर भी नजर आएंगी, जो अपना डेब्यू देने जा रही हैं. इनके अलावा संजय दत्त, सोनू सूद और आशुतोष राणा ने भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.
Updated on:
28 May 2022 04:21 pm
Published on:
28 May 2022 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
