
akshay kumar
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे है। अक्षय कुमार के पीएम मोदी के इंटरव्यू को बॉलीवुड से लेकर हर क्षेत्र के दिग्गजों के रिएक्शन सामने आ रहे रहे है। अभिनेता अनिल कपूर ने भी अक्षय और पीएम मोदी की तारीफ की है। पीएम मोदी से इंटरव्यू के दूसरे ही दिन अक्षय कुमार ने एक वीडियो लॉन्च किया है।
यह वीडियो अक्षय कुमार के 'साले' और ट्विंकल खन्ना के भाई करण कपाड़िया की फिल्म 'ब्लैंक' का है। करण कपाड़िया 'ब्लैंक' फिल्म में अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत करने वाले हैं। अक्षय ने अपने 'साले' के साथ एक स्पेशल सॉन्ग की शूटिंग की थी। अब यह गाना जारी कर दिया गया है। इस गाने के सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
इस गाने को टोनी डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं और इसकी शूटिंग मुंबई के ही एक स्टूडियो में की गई है। गाना शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा कि करण कपाड़िया ने अपने डेब्यू के लिए एक अलग रास्ता बनाया है और मुझे उस पर गर्व है। साथ ही करण कपाड़िया के साथ ये स्पेशल सॉन्ग करना मेरी तरफ से उसे गुड लक कहने का एक तरीका है।
Published on:
25 Apr 2019 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
