
Saif Ali khan And Akshay
सैफ अली खान और अक्षय कुमार बॉलीवुड में दर्शकों के पंसदीदा कलाकारों में से एक हैं। ये जोड़ी एक साथ कई फिल्मों में नजर आ चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई भी की है। लेकिन अब सैफ ने अक्षय को लेकर खुद एक बड़ा खुलासा किया है। हिंदी सिनेमा के खिलाड़ी कहे जाने वाले एक्टर अक्षय कुमार आज भी सैफ की एक बात का मजाक उड़ाते हैं। जिसकी वजह से सैफ कई बार शर्मिंदा भी हो चुके हैं।
इस फिल्म के गाने पर अक्षय उड़ाते हैं मजाक
सैफ ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा- ‘वह 90 के दशक में उन्होंने फिल्म 'आशिक आवारा' की थी। इस फिल्म में ‘मैं हूं आशिक’ गाना उन पर फिल्माया गया था और यह गाना सुपरहिट हुआ था लेकिन अक्षय इस गाने को लेकर आज भी उनका मजाक उड़ाते हैं। जब यह गाना रिलीज हुआ था तो अक्षय ने उन्हें फोन किया और लगातार हंसते जा रहे थे।
हाल ही में हुई थी मुलाकात
सैफ आगे बताते हैं कि अक्षय ने उनसे कहा था कि वह इस गाने में क्या कर रहे हैं। वह इस गाने को उनका मास्टरपीस कहते हैं। हाल ही में वे लोग मिले थे और फिर से इसी गाने से जुड़ी बात हुई थी।’इस फिल्म को रिलीज हुए अब तक करीब 25 साल हो गए हैं। बता दें कि इस मूवी में सैफ के अलावा अक्षय और एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने मुख्य भूमिका अदा की थी। वहीं अक्षय कुमार और सैफ की बात करें तो यह दोनों एक्टर एक साथ अब तक 6 फिल्में कर चुके हैं। इन फिल्मों के नाम 'कीमत', 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'ये दिल्लगी', 'टशन', 'आरजू' और 'तू चोर मैं सिपाही' हैं।
Akshay Kumar की मोस्टअवेटेड Film Gold 15 अगस्त को होगी रिलीज, Free Downloading की Searching शुरू
Published on:
11 Aug 2018 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
