
Akshay Kumar New Film Bhoot Bangla
Bhoot Bangla Release Date: अक्षय कुमार अब खिलाड़ी कुमार और रोमांस से बाहर निकलकर हॉरर फिल्मों में काम करने का मन बना रहे हैं। पहले भूल भूलैया और अब भूत बंगला। अक्षय 14 साल बाद और प्रियदर्शन के साथ काम करने जा रहे हैं जो एक हॉरर फैंटेसी फिल्म होगी। इस फिल्म को लेकर आय यानी 9 सितंबर को अक्षय कुमार बड़ा अनाउंसमेंट करेंगे पर उससे पहले ही सभी जानकारियां सामने आ गई हैं। फिल्म का टाइटल लीक हो गया है। अक्षय की अगली फिल्म भूत बंगला होगी। साथ ही इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है और इसमें उनके साथ कौन सी एक्ट्रेस नजर आएंगी उसका भी खुलासा हो गया है।
प्रियदर्शन ने इससे पहले अक्षय कुमार के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल-भूलैया की थी। अब वह फिर अक्षय के साथ कुछ इसी तरह की फिल्म करेंगे। फिल्म को लेकर पहले ही अनाउंस की जा चुकी थी आज टाइटल और रिलीज डेट भी आ गई है। बता दे कि अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की फिल्म का टाइटल भूत बंगला (Bhoot Bangla Movie) रखा गया है। यह एक डरावनी कॉमेडी फिल्म होगी और अक्षय कुमार प्रियदर्शन (Akshay Kumar Priyadarshan Movie) की जोड़ी भूल-भुलैया,‘हेरा फेरी’, ‘भागम भाग’ और ‘गरम मसाला’ में साथ काम कर चुके हैं।
अक्षय कुमार ने कुछ दिनों पहले अपने इंस्टाग्राम पर बताया था कि वह 9 सितंबर को एक अनाउंसमेंट करेंगे। अब उनके फैंस यही मान रहे हैं कि वह अपनी आने वाली फिल्म का टाइटल अपने फैंस को बताएंगे। इससे पहले भी फिल्म का नाम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वहीं हर कोई कार्तिक आर्यन की चिंता कर रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि खबर है कि अक्षय कुमार की नई फिल्म का टाइटल यानी Bhoot Bangla की कहानी उनकी कल्ट क्लासिक भूल भुलैया से काफी मिलती-जुलती होगी और खबर है कि ये फिल्म अगले साल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। खबरों कि माने तो इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर (Kareena Kapoor) नजर आ सकती हैं। इस फिल्म का निर्माण एकता कपूर कर रही हैं।
Published on:
09 Sept 2024 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
