16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Akshay Kumar New Movie: अक्षय कुमार की ये फिल्म बनेगी ब्लॉकबस्टर! ‘पठान’ डायरेक्टर संग करेंगे काम

Akshay Kumar New Movie: अक्षय कुमार एक बड़े डायरेक्टर के साथ काम करने जा रहे हैं। उनका मानना है कि ऐसे वह अपने डूबते करियर को उड़ान दे सकते हैं।

2 min read
Google source verification
Akshay Kumar new movie

Akshay Kumar new movie

Akshay Kumar New Movie: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार इन दिनों काफी चर्चा में हैं। लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद अब एक्टर के फैंस काफी खुश होने वाले हैं। अक्षय कुमार एक ऐसे डायरेक्टर के साथ काम करने जा रहे हैं जो ब्लॉकबस्टर फिल्मों के राजा कहे जाते हैं। अक्षय कुमार ने इन डायरेक्टर के साथ इस वजह से हाथ मिलाया है ताकि वह एक हिट फिल्म अपने फैंस को दे सकें। अक्षय ने बॉक्स ऑफिस पर बैक टू बैक 12 फिल्में फ्लॉप दी हैं। ऐसे में अक्षय कुमार की झोली में एक नई फिल्म गिरी है। वॉर, पठान और अन्य फिल्मों को बनाने वाले डायरेक्टर के साथ अक्षय कुमार काम करेंगे।

अक्षय कुमार करेंगे बड़े डायरेक्टर के साथ काम (Akshay Kumar New Movie)

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फ्लॉप फिल्मों को लेकर काफी ट्रोल हो रहे हैं। ऐसे में उनके फैंस भी उनका हर कदम पर साथ देते नजर आते हैं। अब अक्षय कुमार ने अपने फैंस को खुश करने के लिए बैंग बैंग, पठान और फाइटर जैसी फिल्मों के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के साथ हाथ मिलाया है। सिद्धार्थ आनंद और उनकी पत्नी ममता आनंद ने साथ में मिलकर एक अपना प्रोडक्शन हाउस मार्फ्लिक्स शुरू किया है। दोनों ने 10 फीचर फिल्मों की एक लिस्ट भी बनाई है। ऐसे में पता चला है कि सिद्धार्थ आनंद ने अक्षय कुमार के साथ मिलकर मिलन लूथरिया के निर्देशित में बड़ी एक्शन फिल्म बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें : सोनाक्षी ने जहीर से शादी के 60 दिनों में लिया बड़ा फैसला, फैंस बोले- अब ये रिश्ता…

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार और सिद्धार्थ आनंद काफी समय से एक दूसरे के साथ काम करने का मन बना रहे थे और आखिरकार दोनों इस चीज में सफल हो गए। ऐसे में अब दोनों ने स्क्रिप्ट को आखिरी रूप दे दिया है। अक्षय कुमार को फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है और अक्षय को भी लगता है कि उनके लिए ये फिल्म सही है। ऐसे में कहा जा रहा है कि ये फिल्म अक्षय कुमार के करियर को नया मोड़ देगी, पर अभी तक फिल्म का नाम सामने नहीं आया है।