
akshay kumar
नई दिल्ली | अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) की फिल्म 'गुड न्यूज' जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। फिल्म आईवीएफ तकनीक को स्पष्ट तरीके से दिखाती है। स्पर्म एक्सचेंज की कहानी को दिखाती फिल्म कॉमेडी और मस्ती से भरी हुई है। लेकिन अक्षय कुमार ने फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए स्पर्म शब्द को बीप करने पर ऐतराज़ जताया है। हाल ही में खिलाड़ी कुमार ने एक इंटरव्यू में नाराज़गी जताते हुए कहा कि एक टीवी चैनल ने 'गुड न्यूज' (Good Newwz) का ट्रेलर दिखाया था, जिसमें स्पर्म (Sperm) शब्द को बीप कर दिया गया था।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कहा- अगर ऐसा किया जाएगा तो फिल्म बनाने का उद्देश्य ही चला जाएगा। फिल्म को बनाने की यही वजह है कि लोगों तक इस विषय को पहुंचाया जा सके और वो खुलकर बात कर सके। जबकि ट्रेलर में स्पर्म शब्द का इस्तेमाल 5-6 बार किया गया है।
View this post on InstagramA post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on
बता दें कि फिल्म 'गुड न्यूज' (Good Newwz) आईवीएफ विषय पर आधारित है। जिसमें दो ऐसे कपल्स की कहानी को दिखाया जाएगा जो आईवीएफ तकनीक से पैरंट्स बनने की तैयारी कर रहे हैं लेकिन बाद में उन्हें पता चलता है कि उनके स्पर्म एक्सचेंज हो गए। ये फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज हो रही है। दर्शकों को फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आया है और वो बेसब्री से फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं। वहीं अक्षय इसके अलावा 'सूर्यवंशी', 'लक्ष्मी बम' और 'पृथ्वीराज चौहान' जैसी फिल्में भी कर रहे हैं।
Published on:
25 Dec 2019 09:20 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
