8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Akshay Kumar एक बार फिर कोरोना के हुए शिकार, नहीं ले पाएंगे Cannes में हिस्सा

'पृथ्वीराज' (Prithviraj) में नजर आने वाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक बार फिर कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और इस बात की जानकारी उन्होंने हाल में ट्वीट के जरिए दी है. साथ ही वो अब कान्स फिल्म समारोह (Cannes 2022) में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

May 15, 2022

Akshay Kumar एक बार फिर कोरोना के हुए शिकार, नहीं ले पाएंगे Cannes में हिस्सा

Akshay Kumar एक बार फिर कोरोना के हुए शिकार, नहीं ले पाएंगे Cannes में हिस्सा

बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जल्द ही 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) में नजर आने वाले हैं. फिल्म इस अगले महीने 3 जून को रिलीज होने वाली है. अक्षय के फैंस काफी लंबे समय से इस फिल्म के रिलीज होने का वेट कर रहे हैं, जो कुछ दिनों में खत्म हो जाएगी. फिल्म में अक्षय के अलावा मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर चुकी मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar), सोनू सूद (Sonu Sood) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.

फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है, जिसको काफी पसंद किया गया है. अक्षय फिल्म में 'सम्राट पृथ्वीराज चौहान' की भूमिका में नजर आने वाले हैं. वहीं हाल में अक्षय ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि वो एक बार फिर कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जी हां, साथ ही अब अक्षय के इस बार होने वाले कान्स फेस्टिवल 2022 (Cannes 2022) में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे. अक्षय ने कल रात एक ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘वास्तव में #Cannes2022 में इंडिया पवेलियन में हमारे सिनेमा के लिए उत्सुक था, लेकिन दुख की बात है कि कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं. इसलिए आराम करूंगा. ढेर सारी शुभकामनाएं’.

यह भी पढ़ें:फाइनली..! Munawar Faruqui ने बेटे और नाजिल पर अब तोड़ी चुप्पी, इसलिए रखा था सब राज

इससे पहले अक्षय कुमार पिछले साल 2021 में अप्रैल में भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. उस समय उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा था कि ‘मैं सभी को सूचित करना चाहता हूं कि आज सुबह मैंने COVID-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है. सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैंने तुरंत खुद को आइसोलेट कर लिया है. मैं होम क्वारंटाइन में हूं. मैं अपने संपर्क में आए उन सभी लोगों से अनुरोध करूंगा कि वे अपना टेस्ट कराएं और अपना ध्यान रखें’.

यह भी पढ़ें:थाईलैंड में महिला बनी 'गंगूबाई', Alia Bhatt को पता चला तो यूं दिया रिएक्शन