
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पिछले दिनों ही बाबा केदारनाथ धाम पहुंचे थे। जहां उन्होंने भोलेनाथ के दर्शन किए। अब रविवार की सुबह एक्टर अल्मोड़ा स्थित प्रसिद्ध जागेश्वर धाम (Jageshwar Dham) पहुंचे। इसके बाद बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) दर्शन के लिए पहुंचे। यहां ज्योतिर्लिंग जगन्नाथ के दर्शन कर बदरी विशाल के द्वार पर मत्था टेकने के साथ ही उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। उनके आने की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम पहुंच गई। अक्षय की एक झलक को पाने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी रही।
बता दें कि जागेश्वर धाम को 12 ज्योतिर्लिंगों में से आठवां ज्योतिर्लिंग माना जाता है। यह अल्मोड़ा से तकरीबन 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। रविवार की सुबह 6:30 बजे बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी बाबा के दर्शन करने विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में पहुंचे। जहां से उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
जागेश्वर धाम के दर्शन करने के बाद अक्षय कुमार ने कहा कि जागेश्वर धाम अलौकिक है। हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को यूं ही देवभूमि नहीं कहा जाता। इसके बाद अक्षय कुमार यहां बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने पहुंचे। जहां उन्होंने बद्रीनाथ की पूजा-अर्चना की।
गौरतलब है कि अक्षय कुमार पिछले कई दिनों से उत्तराखंड में हैं। इससे पहले वह बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचे थे। दरअसल, एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए इन दिनों उत्तराखंड आए हुए हैं। जहां वह शूटिंग के बीच बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचे हैं।
इस दौरान एक्टर ने जागेश्वर धाम में बनने वाले मास्टर प्लान को भी देखा और जागेश्वर धाम की प्रबंधक ज्योत्सना पंत और मंदिर समिति के लोगों के द्वारा अक्षय कुमार को जागेश्वर धाम का चित्र भी भेंट किया गया। जिसके बाद वह हेलीकॉप्टर में बैठकर बद्रीनाथ के लिए रवाना हो गए।
Published on:
28 May 2023 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
