26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ajay Devgn की फिल्म Runway 34 देखते ही Akshay Kumar ने किया ट्वीट, जाने क्या कहा

बॉलीवुड एक्‍टर अजय देवगन की रनवे 34 को रिलीज से पहले ही प्रशंसा मिल रही हैं। दर्शक से लेकर सेलेब्स तक इस फिल्म को काफी ज्यादा पंसद कर रहे हैं। इसी बीच अक्षय कुमार ने भी अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 को देखा हैं। जिसके बाद वह इस फिल्म को लेकर twitter पर अपनी राय दी हैं।

2 min read
Google source verification

image

Manisha Verma

Apr 29, 2022

akshay kumar reviews ajay devgn film runway 34 know his reaction

akshay kumar reviews ajay devgn film runway 34 know his reaction

रनवे 34 फिल्म देखने के बाद, अक्षय कुमार ने लिखा, "अभी-अभी # रनवे 34 देखा। भाई अजयदेवगन मजा आ गया कसम से। क्या थ्रिलर, क्या शानदार वीएफएक्स, शानदार अभिनय और निर्देशन। अमिताभ बच्चन सर हमेशा की तरह सहज और रकुलप्रीत समेत पूरी टीम को शुभकामनाएं। फिल्म को उसका हक मिले। बता दे कि दर्शक की और से भी इस फिल्म को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही हैं। दर्शक भी इस फिल्म को देखना पसंद कर रहे हैं।

बता दें रनवे 34 का निर्माण और निर्देशन अजय देवगन ने किया है, जो फिल्म में मुख्‍य किरदार भी कर रहे हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, रकुल प्रीत सिंह, आकांक्षा सिंह और अंगिरा धर भी अहम भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को लेकर दर्शक काफी क्यास लगा रहे थे। लेकिन अब ऐसा लग रहा हैं कि अजय देवगन के निर्देशन में बनी यह फिल्म दर्शको को काफी ज्यादा पंसद आ रही हैं।

बता दे कि यह फिल्म रनवे 34 2015 की सच्ची घटना से प्रेरित हैं। जब जेट एयरवेज की दोहा से कोच्चि की उड़ान खराब मौसम और सुबह अस्पष्ट दृश्यता के कारण कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने में कठिनाइयों का सामना करने के बाद बाल-बाल बच गई थी। अजय देवगन ने 2016 के बाद निर्देशन में वापसी की है। उन्होंने आखिरी बार शिवाय का निर्देशन किया था, जो 2016 में रिलीज हुई थी।

आपको बता दे कि इस फिल्म को अभी तक काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा हैं। गौरतलब है कि रनवे 34 के बाद अजय देवगन मैदान, थैंक गॉड और दृश्यम 2 में नजर आएंगे। वहीं अक्षय कुमार के पास पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, राम सेतु और सेल्फी है।

यह भी पढ़ें- क्या दूसरी शादी करने वाली हैं Karisma Kapoor? सवाल पर पिता Randhir Kapoor ने दिया ऐसा जवाब