
Akshay Kumar’s 'Ram Setu' is all set to release on TV
Ram Setu TV Release Date: हाल ही में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'सेल्फी' रिलीज हुई है। लेकिन अभी भी उम्मीदों से उलट फिल्म ओपनिंग डे पर ही औंधे मुंह गिर पड़ी। अक्षय और इमरान हाशमी जैसे स्टार्स के होते हुए भी फिल्म ने महज 2.55 करोड़ की ओपनिंग दी। वहीं, इस बीच खबर आई है कि बीते साल रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'राम सेतु' अब छोटे पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म पिछले साल 25 अक्टूबर को सिन्माघरों में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। अब इस फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने जा रहा है।
आर्कियोलॉजिस्ट के रोल में दिखेंगे अक्षय कुमार
फिल्म 'राम सेतु' में अक्षय कुमार के अलावा नुसरत भरुचा, जैकलीन फर्नांडीज, सत्यदेव और एम. नासिर मुख्य भूमिकाओं में हैं। अभिषेक शर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म की कहानी पुरातत्वविद् डॉ. आर्यन कुलश्रेष्ठ के बारे में है जो समय रहते राम सेतु के वास्तविक अस्तित्व को साबित करना चाहता है। इस फिल्म में अक्षय कुमार आर्कियोलॉजिस्ट के रोल में नजर आएंगे।
टीवी पर रिलीज होने से खुश हैं अक्षय कुमार
अपनी इस फिल्म के वर्ल्ड टेलीविडन प्रीमियर के लिए अक्षय कुमार बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा, "राम सेतु हमारे भारतीय इतिहास और संस्कृति से जुड़ा हुआ है। हमारा यह प्रयास रहा है कि हम दर्शकों को इस कहानी के जरिये एक अद्भुत फिल्म की अनुभूति कराएं जो सांस्कृतिक रूप से भी एक समृद्ध अनुभव रहे।"
यह भी पढ़ें: यूएस में अक्षय कुमार का एक शो हुआ कैंसिल, नहीं मिले ऑडियंस
इस दिन टीवी पर रिलीज होगी 'राम सेतु'
अक्षय ने आगे कहा, "यह एक महत्वपूर्ण कहानी है जिसे बताया जाना चाहिए विशेष रूप से युवा पीढ़ी के लिए। मैं खुश हूं कि फिल्म 'राम सेतु' अब टीवी पर रिलीज होने जा रही है और दर्शक अब इस फिल्म का आनंद अपने परिवार के साथ घर बैठे ले सकते हैं।" यह फिल्म रविवार 5 मार्च को शाम 8 बजे स्टार गोल्ड पर रिलीज होगी।
बॉक्स ऑफिस फ्लॉप हो रही अक्षय की फिल्में
बता दें, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था। मगर जब इस फिल्म को 23 दिसंबर 2022 में ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज किया गया, तो दर्शकों ने इसकी कहानी को खूब पसंद किया। अक्षय की कई फिल्मों के साथ ऐसा हुआ है। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही हैं, मगर ओटीटी पर अक्षय ही परचम लहराते नजर आते हैं। अब देखना यह है कि आखिर वर्ल्ड टेलीविजन पर अक्षय कितना कमाल दिखा पाते हैं।
यह भी पढ़ें: सेल्फी का हाल बेहाल, शाहरुख खान की पठान के आगे टिक नहीं पाया अक्षय कुमार का स्टारडम
Published on:
03 Mar 2023 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
