Samrat Prithviraj Box Office Collection Day 1 : अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) ने शुरूआत में सिनेमाघरों पर कब्जा जमाए रखा, लेकिन शाम होते-होते कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म 'विक्रम' (Vikram) से मात खा गई.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) शुक्रवार 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म की सीधी टक्कर साउथ स्टार कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म 'विक्रम' (Vikram) से थी. अक्षय कुमार की फिल्म ने शुरूआत काफी अच्छी की, जिसके बाद सुबह से दोपहर तक सिनेमाघरों में लोगों की संख्या बनी रही, लेकिन शाम आते-आते फिल्म की रफ्तार भी धीमी हो गई, जिसके बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि अक्षय कुमरा, कमल हासन से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में मात खा गए.
वैसे तो अक्षय कुमार की फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों की ओर से काफी पसंद किया गया. फिल्म की एंडवांस बुकिंग को देखते हुए इस बात का अनुमान लगाया जा रहा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर सकती है. साथ ही फिल्म का दो विकेंड भी मिले है, लेकिन फिलहाल फिल्म के पहली दिन की रफ्तार थोड़ी धीमी रही, लेकिन अभी दो दिन के विकेंड में समीक्षकों की माने तो फिल्म एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ सकती है. हालांकि, ओपनिंग डे पर 'विक्रम' अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' से काफी आगे है.
कितना रहा 'सम्राट पृथ्वीराज' का कलेक्शन
अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' ने 3 जून को कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. वहीं दोनों ही फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. अक्षय की 'सम्राट पृथ्वीराज' पहले दिन ही 'विक्रम' से पिछड़ती नजर आ रही है. सामने आ रही खबरों की माने तो, अक्षय और मानुषी की फिल्म ने 12 से 14 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं अगर समीक्षकों की माने तो जितना फिल्म का बजट था उसके मुकाबले फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कम से कम 6 से 8 करोड़ की कमाई की और ज्यादा जरूरत थी. सुबह फिल्म की धीमी शुरुआत के बाद दोपहर तक इसने रफ्तार पकड़ ली, लेकिन शाम और रात तक एक बार फीर धीमी होती चली गई.
विक्रम की बंपर ओपनिंग
बता दें कि साउथ फिल्म निर्देशक लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' में विजय सेतुपति और फहाद फासिल भी नजर आ रहे हैं. 'विक्रम' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालें तो 'सम्राट पृथ्वीराज' बहुत आगे निकल गई है. कमल हासन की फिल्म ने पहले ही दिन ग्रॉस 40 से 50 करोड़ का बिजनेस किया है. फिल्म को लेकर ये कहना गलत नहीं होगा कि इसने शुरूआत की काफी जबरदस्त की है. वहीं फिल्म को लेकर अब अनुमान लगाया जा रहा है कि ये आने वाले दिनों में भी बंपर ओपनिंग के साथ कमाई करेगी.