
Akshay Kumar Jagan Shakti
पिछले दिनों फिल्म 'मिशन मंगल' के डायरेक्टर जगन शक्ति के दिमाग में खून का थक्का जम जाने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। 27 जनवरी को उनकी ब्रेन सर्जरी की गई और अभी भी वह हॉस्पिटल में हैं। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, जगन के इलाज का खर्च अक्षय कुमार उठा रहे हैं। अभिनेता उनका पूरा ख्याल रख रहे हैं। बताया जा रहा है कि डायरेक्टर की तबीयत के बारे सुनने के बाद अक्षय ने उनकी फैमिली से संपर्क किया।
'मिशन मंगल' में महत्वपूर्ण किरदार निभा चुके दिलीप ताहिल ने बताया है कि अक्षय, जगन की मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे पता चला है कि अक्षय उन लोगों में से थे जिन्हें जगन के अस्पताल में भर्ती होने के बारे में पता चला और वही हर चीज का ध्यान रख रहे हैं।' जगन के मेंटॉर डायरेक्टर आर बाल्की ने 2 दिन पहले ही बताया कि सर्जरी के बाद जगन की तबीयत में सुधार है। उन्होंने कहा कि सर्जरी के बाद जगन की तबीयत में सुधार हो रहा है और अब चिंता किए जाने की कोई बात नहीं है।
स्टंट के दौरान आर्टिस्ट की बचाई थी जान
अक्षय अपनी फिल्म 'हाउसफुल 4' का प्रमोशन करने के लिए मनीष पॉल के शो पर पहुंचे थे। इस दौरान एक स्टंट करते हुए आर्टिस्ट हार्नेस से लटके हुए बेहोश हो गया। उसके बेहोश होते ही अक्षय दौड़कर पानी के टैंक के पास पहुंचे और ऊपर चढ़कर हार्नेस को पकड़ लिया ताकि शख्स पानी में न गिरे। इसके बाद शख्स को नीचे उतारकर उसकी जान बचाई थी।
Published on:
30 Jan 2020 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
