28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षय कुमार ने फिर दिखाई दरियादिली, उठा रहे हैं ‘मिशन मंगल’ के डायरेक्टर के इलाज का खर्च

'मिशन मंगल' में महत्वपूर्ण किरदार निभा चुके दिलीप ताहिल ने बताया है कि अक्षय, जगन की मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे पता चला है कि अक्षय .....

2 min read
Google source verification
Akshay Kumar Jagan Shakti

Akshay Kumar Jagan Shakti

पिछले दिनों फिल्म 'मिशन मंगल' के डायरेक्टर जगन शक्ति के दिमाग में खून का थक्का जम जाने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। 27 जनवरी को उनकी ब्रेन सर्जरी की गई और अभी भी वह हॉस्पिटल में हैं। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, जगन के इलाज का खर्च अक्षय कुमार उठा रहे हैं। अभिनेता उनका पूरा ख्याल रख रहे हैं। बताया जा रहा है कि डायरेक्टर की तबीयत के बारे सुनने के बाद अक्षय ने उनकी फैमिली से संपर्क किया।

'मिशन मंगल' में महत्वपूर्ण किरदार निभा चुके दिलीप ताहिल ने बताया है कि अक्षय, जगन की मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे पता चला है कि अक्षय उन लोगों में से थे जिन्हें जगन के अस्पताल में भर्ती होने के बारे में पता चला और वही हर चीज का ध्यान रख रहे हैं।' जगन के मेंटॉर डायरेक्टर आर बाल्की ने 2 दिन पहले ही बताया कि सर्जरी के बाद जगन की तबीयत में सुधार है। उन्होंने कहा कि सर्जरी के बाद जगन की तबीयत में सुधार हो रहा है और अब चिंता किए जाने की कोई बात नहीं है।

स्टंट के दौरान आर्टिस्ट की बचाई थी जान
अक्षय अपनी फिल्म 'हाउसफुल 4' का प्रमोशन करने के लिए मनीष पॉल के शो पर पहुंचे थे। इस दौरान एक स्टंट करते हुए आर्टिस्ट हार्नेस से लटके हुए बेहोश हो गया। उसके बेहोश होते ही अक्षय दौड़कर पानी के टैंक के पास पहुंचे और ऊपर चढ़कर हार्नेस को पकड़ लिया ताकि शख्स पानी में न गिरे। इसके बाद शख्स को नीचे उतारकर उसकी जान बचाई थी।