
Akshay Kumar
Selfie to Hera Pheri: बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार की ऐसी चार फिल्में हैं जोकि साउथ की रीमेक हैं। फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee) से लेकर 'हेरा फेरी' (Hera Pheri) तक ये चारों फिल्में हैं साउथ फिल्म की हिंदी रीमेक। सेल्फी से पहले कई साउथ मूवीज की हिंदी रीमेक में अक्की लगा चुके हैं एक्शन, कॉमेडी, रोमांस, ड्रामा, हॉरर और थ्रिलर का जबरदस्त तड़का। टाइम के एकदम पंक्चुअल बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी नई फिल्म सेल्फी को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म सेल्फी 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसमें उनके साथ इमरान हाशमी, मृणाल ठाकुर और डायना पेंटी भी नजर आएंगी। ये कोई ओरिजनल फिल्म नहीं बल्कि मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की हिंदी रीमेक है। हालांकि, इससे पहले भी अक्षय कुमार साउथ की कई फिल्मों की रीमेक में काम कर चुके हैं। वैसे अक्षय की फिल्म रीमेक हो इससे उनके फैंस को कोई खास फर्क नहीं पड़ता है। वह तो अक्षय की एक्टिंग के दीवाने हैं। फिर चाहे कोई फिल्म फ्रेश हो या फिर किसी साउथ फिल्म का हिंदी रीमेक। आइए जानते है सेल्फी से पहले अक्षय की हिंदी रीमेक के बारें में। हालांकि फिल्म सेल्फी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की स्पाई थ्रिलर फिल्म पठान के सामने एक दिन भी टिक नहीं पाई।
हेरा फेरी (Hera Pheri) - सबसे पहले बात करते हैं फिल्म हेरा फेरी की। अक्षय कुमार की फिल्म 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। साल 2000 में आई फिल्म हेरा फेरी में अक्षय के साथ परेश रावल और सुनील शेट्टी नजर आए थे। आपको बता दें कि ये मलयालम फिल्म रामजी राव की हिंद रीमेक है, जो साल 1989 में रिलीज हुई थी।
भूल भुलैया (Bhool Bhulaiyaa) - हॉरर-थ्रिलर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया' ने अक्षय कुमार को स्टैबलिश स्टार बनाने में काफी मदद की थी। इसमें अक्की के अलावा विद्या बालन, शाइनी आहूजा और गदर फेम एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी नजर आईं थी। निर्देशक प्रियदर्शन की इस फिल्म ने लोगों को काफी एंटरटेन किया। हालांकि, बहुत कम लोगों को पता है कि उनकी ये फिल्म Manichitrathazhu की हिंदी रीमेक है, जिसमें ममूटी ने लीड रोल निभाया था। इसके बाद ये फिल्म तमिल में चंद्रमुखी के नाम से बनी थी, जिसमें रजनीकांत लीड एक्टर थे।
लक्ष्मी (Laxmi) - अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी एक हॉरर फिल्म थी। निर्देशक डायरेक्टर राघव लॉरेंस ने डाइरेक्ट किया है। यह फिल्म साउथ की फिल्म 'कंचना' का हिंदी रीमेक है। कंचना साल 2011 में रिलीज हुई थी।
यह भी पढ़ें: पठान के सुपरहिट होते ही दीपिका पादुकोण के हाथ लगीं बड़े बजट की 5 फिल्में
कठपुतली (Cuthputli) - साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म कठपुतली पिछले साल 2022 में ओटीटी पर स्ट्रीम हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रकुल प्रित सिंह ने लीड रोल निभाया था। ये मूवी साल 2018 में Ratsasan के नाम से तमिल भाषा में बनी थी। इसमें विष्णू विशाल और अमाला पॉल जैसे सितारों ने काम किया था।
Updated on:
25 Feb 2023 11:20 pm
Published on:
23 Feb 2023 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
