Akshay Kuamr Shahrukh Khan
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का हर अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आता है। उनकी कॉेमेडी का हर कोई दीवाना है। वहीं मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा संग अक्षय कुमार की एक खास बॉन्डिंग है। जो अक्सर हमें द कपिल शर्मा शो पर देखने को मिलती है। हाल ही में अक्षय अपनी फिल्म बेल बॉटम के प्रोमोशन के लिए कपिल के शो पर पहुंचे थे। जहां उनसे एक फीमेल फैन ने एक ऐसी गुजारिश कर दी। जिसके देख सभी हैरान हो गए। लोगों के लिए ये देखना काफी दिलचस्प भी रहा।
कपिल शर्मा के शो पर शाहरुख खान की फैन
दरअसल, 'द कपिल शर्मा शो' पर अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'बेल बॉटम' की टीम के साथ पहुंचे थे। अक्षय कुमार, वाणी कपूर, और उमा कुरैशी ने कपिल संग बातचीत करते हुए खूब मस्ती की। इस बीच एक सेगमेंट के दौरान कपिल ने शो पर मौजूद लोगों से पूछा कि 'कौन किसके साथ हाईजैक होना चाहेगा?' कपिल का ये सवाल सुनकर शो पर मौजूद एक महिला झट से खड़ी हो गई। महिला ने कपिल के सवाल का जवाब देते हुए सुपरस्टार शाहरुख खान का नाम लिया। कपिल ने महिला से इस बात का कारण पूछा तो, महिला ने कहा कि 'वो शाहरुख खान से बहुत प्यार करती है।'
फैन की रिक्वेस्ट पर अक्षय ने मिलाया शाहरुख खान को फोन
तभी उस महिला फैन ने अक्षय कुमार से कहा कि वो शाहरुख खान से बहुत प्यार करती हैं। महिला अक्षय कुमार से गुजारिश करती है कि वो उन्हें शाहरुख खान से एक बार मिलवा दें। फैन की ये बात सुनकर अक्षय पहले तो कुछ समय के लिए हैरान रह गए और उन्हें बिल्कुल भी समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या बोलें। फीमेल फैन की ये बात सुनकर फिर शो पर ही अक्षय कुमार ने शाहरुख खान को फोन मिला दिया।
शाहरुख खान की पत्नी को फोन लगाने की कही बात
फैन की रिक्वेस्ट पर अक्षय ने शाहरुख खान को फोन मिलाया, लेकिन उस वक्त शाहरुख का फोन स्विच ऑफ बताने लगा। ये देख महिला फैन अक्षय से कहती है कि सर, दूसरे नंबर पर कॉल कर लो प्लीज़। ये देख कपिल शर्मा महिला संग मज़ाक करते हुए कहते हैं कि "शाहरुख खान पीसीओ में काम करते हैं?" शाहरुख को लेकर फैन का पागलपन यहीं खत्म नहीं होता है।
इसके बाद फैन कहती है कि उनका कोई और नंबर नहीं है क्या, या फिर आप उनकी वाइफ को कॉल लगा दीजिए। ये सुनकर कपिल ने जवाब दिया कि 'गौरी भाभी कहेंगी कि अक्षय जी, आप बिगाड़ रहे हैं हमारे पति को।' इसके बाद कपिल हंसते हुए कहते हैं- 'मजाक था, लेकिन आपने कॉल करने की कोशिश की, आप बहुत प्यार हैं।'
अक्षय कुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
फिल्म 'बेल बॉटम' के बाद अक्षय कुमार अब फिल्म 'राम सेतु' और 'अतरंगी रे' में दिखाई देंगे। अक्षय कुमार 'राम सेतु' की शूटिंग में बिजी थे। साथ ही अब अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' की भी शूटिंग को पूरी कर चुके हैं। अतरंगी रे में अक्षय कुमार संग एक्ट्रेस सारा अली खान और धनुष भी नज़र आएंगे।
इसके अलावा अक्षय की सूर्यवंशी भी रिलीज के लिए तैयार है। इन सभी फिल्मों के साथ ही अक्षय कुमार के पास पृथ्वीराज, रक्षा बंधन और बच्चन पांडे भी है। उनकी फिल्म पृथ्वीराज अपने नाम की वजह से विवादों में फंसी हुई है।
Published on:
24 Aug 2021 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
