
Karishma Kapoor से शादी टूटने के बाद Akshaye Khanna ने क्यों नहीं की शादी
बॉलीवुड एक्टर विनोद खन्ना (Vinod Khanna) के बेटे अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) ने साल 1997 में फिल्म 'हिमालय पुत्र' से डेब्यू किया था, जिसको उनके पिता विनोद खन्ना ने प्रड्यूस किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चल पाई थी, लेकिन फिल्म में अपने अभिनय से अक्षय ने अपनी पहचान जरूर बना ली थी. इसके बाद अक्षय खन्ना को असली पहचान फिल्म 'बॉर्डर' में धर्मवीर के किरदार से मिली थी, जिसके बाद से फैंस उनके दीवाने हो गए थे. अक्षय ने इंडस्ट्री की कई हिट फिल्मों में काम किया है, जिसमें 'आ अब लौट चलें', 'ताल', 'दिल चाहता है', 'हलचल', 'गांधी माय फादर', 'हमराज' और 'हंगामा' जैसी कई फिल्मों के नाम शामिल है.
सभी फिल्में पर्दे पर हिट हुई, लेकिन कुछ समय बाद अक्षय खन्ना ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली. इसके बाद साल 2016 में एक बार फिल्म उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा, जिसके बाद वो फिल्म 'ढिशुम' और 'इत्तेफाक' में नजर आए. इतना ही नहीं अक्षय खन्ना ने फिल्म 'State of Siege: Temple Attack' से अपना डिजिटल डेब्यू किया, जो पिछले साल 2012 में जुलाई में OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज हुई थी. वैसे अगर देखा जाए तो अक्षय खन्ना अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहे हैं. उनकी अफेयर्स की कई खबरें सामने आईं.
यहां तक की उनकी और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) की लव स्टोरी ने सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित भी किया. बताया जाता है कि दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले थे, लेकिन दोनों की शादी हो नहीं पाई और एक्टर आज तक सिंगल हैं. उन्होंने कभी शादी नहीं की. करिश्मा के अलावा उनका नाम उस दौर की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ भी जुड़ा था, लेकिन फिर भी वो आज तक कुंवारें हैं. फिल्म 'आ अब लौट चले' में दोनों ने साथ काम किया था और यही से दोनों के बीच प्यार की कस्ती चल पड़ी. काफी समय तक दोनों के रिलेशनशिप की खबरें आती रहीं.
बताया जाता है कि ऐश्वर्या और अक्षय का अफेयर होने की केवल अफवाह थीं. अक्षय खन्ना केवल उनको पसंद किया करते थे. अक्षय खन्ना ने खुद एक बार अपने इंटरव्यू में बताया थआ कि 'ऐश्वर्या के चेहरे से वे अपनी नजरें नहीं हटा पाते थे'. वहीं अगर अक्षय खन्ना और करिश्मा कपूर की बात की जाए तो, दोनों की अफेयर की खबरों की साथ-साथ शादी की खबरें भी खुब चर्चाओं में रही थीं. बताया जाता है कि करिश्मा कपूर के पिता रणधीर कपूर ने खुद अक्षय के पिता यानी दिवंगत एक्टर विनोद खन्ना के पास जा कर दोनों की शादी की बात की थी, लेकिन इस रिश्ते से करिश्मा की मां बबीता खुश नहीं थीं.
बताया जाता है कि उन्होंने इस शादी से साफ इनकार कर दिया. दरअसल, उस वक्त करिश्मा का फिल्मी करियर काफी अच्छा चल रहा था और वो नहीं चाहती थी कि उनकी बेटी शादी कर अपने करियर पर लात मार दे. यही बात सोचकर बबीता ने अक्षय खन्ना के साथ उनका रिश्ता होने से पहले ही मना कर दिया.
इसके बाद अक्षय खन्ना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'मुझे नहीं लगता कि मैं लंबे वक्त तक किसी रिश्ते में रह सकता हूं. हर रिश्ते में इतनी आजादी होनी चाहिए कि जब मन करे दूसरे रिश्ते में चले जाए, लेकिन शादी करने के बाद ऐसा नहीं होता. दूसरी बात मुझे बच्चे बिल्कुल पसंद नहीं है, ये भी एक वजह है मेरी शादी न करने की. मैं अब कभी शादी नहीं करूंगा क्योंकि अब मुझे अकेले रहना अच्छा लगता है'.
Published on:
29 Jun 2022 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
