
चंकी पांडे की भतीजी Alanna Panday ने जंगल में किया बॉयफ्रेंड को वैलेंटाइन किस, जानिए मां का रिएक्शन
मुंबई। दुनियाभर में वैलेंटाइन डे को जोरशोर से मनाया गया। खासतौर पर कपल्स ने अपने रोमांटिक अंदाज में फोटोज और वीडियोज से सोशल मीडिया को रंग दिया। इस मौके पर चंकी पांडे की भतीजी अलाना पांडे ( Alanna Panday ) ने भी अपने बॉयफ्रेंड को किस करते हुए की फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज पर सेलेब्स और फैंस प्यार भरे कमेंट्स कर रहे हैं। इन तस्वीरों पर अलाना की मां डिआन पांडे ( Deanne Panday ) ने भी रिएक्शन दिया है।
मां ने लिखा, 'आपको भी'
वैलेंटाइन डे के मौके पर अलाना ने अपने बॉयफ्रेंड Ivor McCray V के साथ रोमांटिक पोज में फोटोज शेयर किए हैं। एक फोटो एलबम में दोनों चट्टानों पर चढ़े नजर आ रहे हैं। यहां अलाना बॉयफ्रेंड को किस करती नजर आती हैं। अलाना ने एक और फोटो शेयर कर लिखा है,'मैं तुम्हें हर दिन और प्यार हो रहा है।' इस पर अलाना की मां डिआन ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'आपको भी।'
'मैं तुम्हें फॉलो कर रही हूं'
गौरतलब है कि अलाना देश-विदेश के ट्यूर पर बॉयफ्रेंड के साथ एंजॉय करती नजर आती हैं। उनके फोटोज सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल होते हैं। कमोबेश हर फोटो पर अलाना की मां का कमेंट होता है। हाल ही अलाना के बॉयफ्रेंड को किस करते फोटो पर भी डिआन ने लिखा,'मैं तुम्हें फॉलो कर रही हूं।'
'काश मैंने स्क्रीनशॉट ले लिया होता'
आपको बता दें कि पिछले साल जून में अलाना ने सोशल मीडिया पेज पर एक बुरा अनुभव शेयर किया था। अलाना ने पोस्ट में बताया था,'मेरे पोस्ट पर एक महिला ने कमेंट किया था कि मेरा गैंगरेप होना चाहिए क्योंकि मैंने बिकिनी में तस्वीर साझा की थी। उसके बाद उसने उस पोस्ट पर मेरे माता-पिता को भी टैग किया, जिससे वो भी उसे देख सकें। काश मैंने स्क्रीनशॉट ले लिया होता। कमेंट देखकर मैं काफी विचलित हो गई थी। मैंने तुरंत ही उस महिला को ब्लॉक कर दिया। और इंस्टाग्राम ने भी उस कमेंट को डिलीट कर दिया। जब मैं उस महिला को ब्लॉक करने के लिए उसकी प्रोफाइल पर गई तो मैंने देखा कि वो एक शादीशुदा महिला थी और उसकी एक बेटी भी थी। वो भी मुझसे छोटी। मुझे समझ नहीं आता कि आप ऐसा किसी दूसरे के बच्चे के बारे में कैसे सोच सकते हो।'
अलाना ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था,'ये एक महीने पहले हुआ था। काश मैंने इसके बारे में पहले ही बात की होती। लेकिन सुबह उठते ही ऐसी चीजें पढ़ना अब मेरे लिए आम बात है ये मेरी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गया है। ये केवल एक प्रतिशत है मुझे ये रोज सुबह उठकर पढ़ना पड़ता है।' अब यह पोस्ट अलाना ने अपने अकाउंट से हटा दी है।
Published on:
15 Feb 2021 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
