6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

करिश्मा कपूर संग आलिया-रणबीर-राहा कूपर ने की धमाकेदार पार्टी, देखें तस्वीरें

Alia Bhatt: आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और उनकी प्यारी बेटी राहा की तस्वीरें फिर से एक बार सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं। इन तस्वीरों में पूरा कपूर खानदान नजर आ रहा है। आप भी देखिए यह लाजवाब तस्वीरें

3 min read
Google source verification
aliabhattparty.jpg

Kapoor Family Party Get Together

Party: बॉलीवुड डीवा आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और उनकी बेटी राहा कपूर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही मिनटों में वायरल हो जाती है। जिसकी एक साफ वजह यह है कि आलिया और रणबीर की फैन फॉलोइंग काफी है। हर उम्र के लोग आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (alia bhatt and ranbir kapoor) के फैन है। दरअसल, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर और सैफ अली खान के अलावा पूरा कपूर खानदार इस पार्टी की शान रहा। या यू कह सकते है कि यह 'कपूर पार्टी' थी। इस पार्टी में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर भी मौजूद थी। इस गेट टुगेदर पार्टी में कपूर फैमिली के अलावा बच्चन फैमिली की लाड़ली यानी की अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा, नव्या नवेली और आदर जैन के साथ नजर आईं। आज ही करिश्मा कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इन तस्वीरों को शेयर किया। इन तस्वीरों पर कई फैंस ने कमेंट्स दिए। लेकिन सबकी निगाहें टिकीं आलिया भट्ट के कैप्शन पर। इन फोटो पर आलिया के कैप्शन के अलावा करिश्ना कपूर ने भी लाजवाब कैप्शन दिया है।


यह भी पढ़ें : प्रियंका चाहर चौधरी का पकड़ा गया सबसे बड़ा झूठ? एक्ट्रेस के भाई ने दी सफाई

आलिया भट्ट का क्यूट मैसेज

इन फोजोट पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने कैप्शन दिया 'How cute yaaa' इसके बाद उन्होंने रेड कलर का हार्ट इमोडी भी बनाया है। फैंस इन फोटोज को कोफी पसंद कर रहे हैं और लगातार कमेंट्स कर रहें हैं।

यह भी पढ़ें : बिग बॉस 16 विनर, ट्रॉफी संग रिवील हुई तस्वीर

करिश्मा कपूर का कैप्शन

आलिया भट्ट के अलावा इन फोटोज पर करिश्मा कपूर (Karsihma Kapoor) ने भी कैप्शन दिया है। उन्होंने लिखा है कि 'Fam Jam always the best' #familylove इसी के साथ करिश्मा कपूर ने रेड कलर का हार्ट इमोजी बनाया है।

यह भी पढ़ें : ओटीटी पर जल्द स्ट्रीम होगी शाहरुख खान की फिल्म पठान, जानिए तारीख और प्लेटफॉर्म


यह भी पढ़ें : 6 वजहों से शाहरुख खान की फिल्म पठान बन सकती है साल 2023 की ब्लॉकबस्टर

(Ranbir Kapoor), (Alia Bhatt), (Raha Kapoor), (Kareena Kapoor), (Saif Ali Khan) पार्टी में शामिल होने वाले सभी सेलेब्स ने अपनी-अपनी तरफ से कमेंट्स शेयर किए है। नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने हार्ट इमोजी के साथ हार्ट स्माइली बनाई है। तो वहीं रिद्धिमा कपूर (Ridhima Kapoor) ने लिखा 'Major Fomo' इसके साथ ही रेड कलर का हार्ट इमोजी बनाया। नव्या नंदा (Navya Naveli Nanda),आदर जैन (Aadar Jain), सोहा अली खान (Soha Ali Khan) के अलावा काबी सभी ने अपने तरके से फोटोज पर मैसेज किया है। सभी फैंस तारीफ करते नजर आए तो वहीं एक फैन ने पूछा की 'How is Navya related to the Kapoors?'

यह भी पढ़ें : शिर्डी के साईं मंदिर पहुंची रवीना टंडन, माथे पर तिलक, बाबा के दर्शन करती तस्वीरें