7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के लिए Alia Bhatt ने नहीं खरीदे थे नए सैंडल, इन सस्ते और पुराने फुटवीयर्स में आई थीं नजर

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपनी शादी के साथ-साथ अपने ब्राइडल लुक्स को लेकर भी काफी लाइमलाइट बटोरी थी. ऐसे में अगर सबसे ज्यादा उनके लुक्स में किसी चीज ने अपनी तरफ ध्यान खिंचा था तो वो थे उनके कोल्हापुरी सैंडल.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Apr 20, 2022

शादी के लिए Alia Bhatt ने नहीं खरीदे थे नए सैंडल, इन सस्ते और पुराने फुटवीयर्स में आई थीं नजर

शादी के लिए Alia Bhatt ने नहीं खरीदे थे नए सैंडल, इन सस्ते और पुराने फुटवीयर्स में आई थीं नजर

बॉलीवुड के पॉवर कपल कहे जाने वाले रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने 5 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 14 अप्रैल 2022 को अपने घर ‘वास्तु’ में अपने परिवार और कुछ खास दोस्तों के बीच शादी की. दोनों की शादी अभी तक लाइमलाइट में बनी हुई है. दोनों अपने-अपने काम पर लौट चुके हैं, लेकिन दोनों की शादी की तस्वीरें भी तक सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

आलिया भट्ट के ब्राइडल लुक्स ने सभी का ध्यान अपनी तरफ काफी आकर्षित किया था. आलिया एक दम सिंपल साड़ी के साथ कम मेकअप और सिंपल ब्राइडल लुक में नजर आ रही थी, जो उनके फैंस को काफी भाया, लेकिन आलिया की एक और बात है, जिसने लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया और वो हैं उनके कोल्हापुरी सैंडल, जो उन्होंने अपनी शादी पर पहने थे. खास बात ये है कि आलिया ने अपनी शादी के लिए नए सैंडल नहीं खरीदे.

यह भी पढ़ें: 'पैसों से ज्यादा फैंस जरूरी हैं', इसलिए Allu Arjun ने ठुकराया करोड़ों रुपये का ये ऑफर

जी हां, उन्होंने अपने पूराने कोल्हापुरी सैंडल से ही अपने लुक्स को और निखारा. आलिया अपनी शादी में अपने सालों पुराने फुटवीयर्स पहने दिखाई दीं. दरअसल, 'वेडिंगस्पाराज़ी' नाम के एक इंस्टा हैंडल ने हाल में एक पोस्ट साझा किया, जिसमें आलिया भट्ट को उनकी शादी के ठीक बाद अपने घर के बाहर उठाते हुए देख सकते हैं, जिसमें एक्ट्रेस की वेडिंग सैंडल नजर आ रही है.

अपने इस बेहद खास दिन के लिए आलिया भट्ट ने अपनी पुरानी कोल्हापुरी हील्स को फिर से पहना था, जो उन्होंने अपनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के प्रचार के दौरान पहनी थी. 3.5 इंच की ये सैंडल 'स्टॉफस्टाइल' ब्रांड की है, जिसकी कीमत सिर्फ 3,800 रुपये है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस और भी कई बार इस सैंडल्स को पहने दिखाई दे चुकी हैं.

यह भी पढ़ें:'टॉपलेस फोटोशूट' से लेकर 'सेक्स रैकेट' जैसे विवादों में फंसी चुकी ये एक्ट्रेस अब बन गईं 'साध्वी'