5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आलिया के कन्यादान विज्ञापन पर भड़के यूजर, हिंदू धर्म के अपमान का लगा आरोप

एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने लेटेस्ट विज्ञापन के चलते मुसीबतों में घिरती जा रही है। आलिया भट्ट और ब्रांड पर हिंदू धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Alia Bhatt

Alia Bhatt

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने एक विज्ञापन के चलते सुर्खियों में आ गई हैं। जिसकी वजह से लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। आलिया के जिस पर विज्ञापन पर सवाल उठ रहे हैं। वो एक कपड़े के ब्रांड का है। इस विज्ञापन में एक्ट्रेस के कन्यादान पर सवाल उठाए जाए रहे हैं। कई लोगों को आलिया का ये विज्ञापन पसंद भी आ रहा है। वहीं कुछ लोगों ने हिंदू धर्म का अपमान बताते हुए सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट को निशाना बना लिया है।

आलिया भट्ट के विज्ञापन पर उठाए सवाल

सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट का एक विज्ञापन वायरल हो रहा है। वीडियो में आलिया मंडर में दुल्हन के लिबास में दिखाई दे रही हैं। विज्ञापन में आलिया बताती हैं कि परिवार का हर सदस्य उनसे बेहदी ही प्यार करता है। वह शादी में होने वाले कन्यादान पर सवाल उठाते हुए कहती हैं कि उन्हें पराया धन कहा जाता है। लड़कियां दान करने करने की चीज हैं। क्यों सिर्फ कन्यादान। नया आइडिया कन्यामान।

वीडियो तो लोगों को पसंद आ रहा है, लेकिन लोगों को आइिया पसंद नहीं आ रहा है। लोगों का कहना है कि आलिया भट्ट ने हिंदू धर्म का अपमान किया है। साथ ही ये तमाम ब्रांड बार-बार हिंदू परंपराओं का अपमान करते हैं। विज्ञापन के चलते लोगों ने आलिया भट्ट और ब्रांड को बायकॉट करने को कहा है।

यह भी पढ़ें- आलिया भट्ट ने स्विमसूट में शेयर की कातिलाना तस्वीर, बिकनी में दिखा एक्ट्रेस का ग्लैमरस अंदाज

लोगों ने कहा हिंदू परंपराओं का उड़ाया मज़ाक

सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि हलाला और ट्रिपल तालक जैसी जो कुप्रथाएं हैं। उनके खिलाफ जागरूकता नहीं फैलाई जाती है। हिंदू परंपराओं के खिलाफ हमेशा ही खूब बोला जाता है। कुछ यूजर्स का तो ये भी कहना है कि बॉलीवुड बेटियों को पराया धन बताते हुए फिल्में बनाता है। इससे वो हिंदू धर्म से जोड़कर समाज सुधारक की भूमिता निभाता है। वहीं यूजर्स लगातार आलिया भट्ट को ट्रोल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- हाथों में मेहंदी लगाए वीना नागड़ा संग वायरल हुई Alia Bhatt की तस्वीर, दुल्हन के अवतार में लग रही हैं बेहद खूबसूरत

आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्में

आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही एक्ट्रेस 'गंगुबाई काठियावाड़ी' में दिखाई देंगी। फिल्म में उनका लुक बड़ा ही दिलचस्प हैं। आलिया के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी आलिया नज़र आएंगी। फिल्म में उनके साथ अभिनेता अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।