
raazi trailer
अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म ‘राजी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में आलिया एक जासूस का किरदार अदा कर रही हैं जिसकी शादी एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी (विक्की कौशल) से होती है। भारत से पाक आलिया बहू बनकर जाती है, लेकिन असल में उसका मकसद जासूसी करना है। वह भारत की आंख और कान बनकर पाकिस्तान में प्रवेश करती हैं। मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित इस फिल्म का टीजर रविवार को साझा किया गया था। टीजर में ही आलिया ने ट्रेलर रिलीज की जानकारी दे दी थी। उन्होंने यह टीजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया था। इसके अलावा कल ही इस फिल्म के 2 नए पोस्टरा जारी किए गए थे।
टीजर में आलिया ने बताई ये सीक्रेट बात
वीडियो में आलिया फोन पर किसी शख्स से बात करती दिखाई देती हैं। फोन की घंटी बजती है, आलिया फोन उठाते ही कहती हैं, ”आदाब मैं बोल रही हूं। उस पार से कोई खबर आई? हां, हां परसों मिल रहे हैं हम, सुबह मिल रहे हैं। हां मैं राजी हूं।” इसके बाद आलिया अंत में चेहरा ढक कर चली जाती हैं। इसके साथ ही आलिया फिल्म ‘राजी’का टीजर साझा कर सोशल मीडिया पर जानकारी देती हैं कि फिल्म का ट्रेलर 10 अप्रेल को रिलीज होगा।
Parso milte hain.. subah! @meghnagulzar @vickykaushal09 @dharmamovies @jungleepictures @karanjohar
A post shared by Alia ✨⭐️ (@aliaabhatt) on
'राजी' फिल्म की कहानी
गौरतलब है कि इस फिल्म में आलिया के साथ एक्टर विक्की कौशल मुख्य किरदार निभाएंगे। धर्मा प्रोडक्शन और जंगली पिक्चर्स द्दारा निर्मित फिल्म ‘राजी’की शूटिंग कश्मीर, मुंबई और पंजाब में की गई है। आलिया शूटिंग सेट से अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। यह फिल्म हरिंदर सिक्का की किताब 'कॉलिंग सहमत' पर आधारित है। फिल्म में आलिया कश्मीरी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो स्पाय हैं और 1971 की इंडो-पाकिस्तान जंग के दौरान पाकिस्तान आर्मी अफसर से शादी कर लेती है। फिल्म की शूटिंग पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुई थी जो अब खत्म हो चुकी है।
शाहरुख खान की 'FAN' के बाद अब इस फिल्म में दिखेंगी सचिन- सुप्रिया की बेटी!
Updated on:
10 Apr 2018 10:33 am
Published on:
09 Apr 2018 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
