
बेटे Ranbir Kapoor की शादी में ऐसे शामिल हुए पापा Rishi Kapoor, बहू Alia Bhatt ने लिया आशीर्वाद
एक लंबे इंतजार के बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी (Alia Bhatt Ranbir Kapoor Ki Shadi) हो चुकी हैं. परिवार और फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं. हर कोई सोशल मीडिया पर उनको बधाई दे रहा है. वहीं कपूर फैमिली को इस बड़ी शादी में अपने एक खास सदस्य और दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर की कमी खली और वो कोई और नहीं बल्कि दिवंगत दिग्गत एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) हैं, जो शारीरिक तौर पर तो नहीं, लेकिन तस्वीरों के जरिए शादी में जरूर शामिल हुए.
जहां रणबीर और आलिया की शादी हुई वहां ऋषि कपूर की बड़ी-सी फोटो को रखा गया था. शादी में आए मेहमानों ने ऋषि कपूर की फोटो पर फूल चढ़ाकर उन्हें याद किया. वहीं शादी संपन हो जाने के बाद बेटे रणबीर और बहू आलिया ने पापा ऋषि कपूर का आशीर्वाद लिया. खुशी के इस खास माहौल में कपूर खानदान ने ऋषि को बेहद मिस किया. साथ ही उनके दोस्त शक्ति कपूर का कहना था कि अगर आज ऋषि हमारे बीच होते तो खुशी से पागल हो जाते. खैर, दोनों की शादी की बात की जाए, तो दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है. तस्वीरों में आलिया साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. साथ ही दोनों सी स्माइल से दोनों की खुशी का अंदाजा लगया जा सकता है. परिवार के सदस्यों को गुलाबी रंग के कपड़ों में देखा गया. वहीं रणबीर और आलिया के दोस्त सफेद और गोल्ड रंगों के कपड़ों में पहुंचे. आलिया की बेस्टी और संभावित मेड ऑफ ऑनर, आकांक्षा रंजन हरे रंग की साड़ी में दिखीं. फंक्शन घर के अंदर हुआ, रणबीर और आलिया की टीम ने मीडिया के सदस्यों को मिठाई के डिब्बे बांटे, जो वास्तु निवास के गेट परिसर के बाहर इकट्ठे हुए थे.
बेहद लंबे समय बाद कपूर खानदान में शहनाई की गूंज सुनाई दी और सभी ने बेहद धूमधाम से कई अपनी नई बहू का घर में स्वागत किया. वहीं इससे पहले 43 साल पहले बैसाखी के मौके पर 13 अप्रैल 1979 में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और नीतू कपूर (Neetu Kapoor) की इंगेजमेंट हुई थी. इसी को ध्यान में रखते हुए 14 अप्रैल को आलिया और रणबीर की शादी की. बता दें कि कैंसर से जंग लड़ते हुए ऋषि कपूर का 30 अप्रैल 2020 को निधन हो गया था. उन्होंने मुंबई के सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में आखिरी सांस ली थी.
Published on:
15 Apr 2022 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
