
आलिया खुद ही फोटो शेयर कर हुई ट्रोल
Alia Bhatt News: बॉलीवुड की स्टार मॉम आलिया भट्ट भी सोशल मीडिया पर काफी अपडेट रहती हैं। वह अक्सर पोस्ट शेयर करती रहती हैं आज यानी 8 मार्च को एक्ट्रेस ने एक ऐसा पोस्ट डाला जिससे देखते-देखते वह ट्रोल हो गई। लोग उनकी बेटी राहा को लेकर कई कमेंट कर काफी कुछ कह रहे हैं।
आलिया भट्ट ने महिला दिवस पर एक फोटो शेयर कि उसमें उन्होंने हार्ट शेप का सॉफ्ट टॉय पोस्ट किया और साथ में लिखा- मेरी लिटिल विमिन ने यह मेरे लिए बनाया है और मैं ये आप सब लोगों के साथ शेयर कर रही हूं। सभी महिलाओं को हैप्पी विमिन्स डे। खुद को सेलिब्रेट कीजिए, आज भी और जिंदभी भर हर दिन खुद के लिए एक मिनट निकालिए। पोस्ट देखकर लग रहा है कि ये हार्ट राहा ने बनाया है। हालांकि 1 से 4 महीने की राहा के लिए ये बनाना पॉसिबल नहीं है।
अब यूजर्स कमेंट कर रहे हैं और ट्रोल कर रहे हैं एक ने लिखा- राहा को सिलाई आती है क्या? कैसे 2 साल की बच्ची ये कर सकती है इसी पर एक यूजर ने लिखा, राहा 2 नहीं 1 साल की है। अन्य यूजर ने लिखा- कुछ भी मतलभ कुछ भी...हां भाई सेलिब्रिटी है तो ये कुछ भी कर सकते हैं। एक ने लिखा- राहा हैकर कपूर।
Published on:
08 Mar 2024 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
