22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहा ने दिया मम्मी आलिया को गिफ्ट, तस्वीर शेयर करते ही अचानक ट्रोल होने लगी एक्ट्रेस

Alia Bhatt And Raha Kapoor: आलिया भट्ट ने विमेंस डे पर एक पोस्ट शेयर किया इसके बाद वह अचानक ट्रोल होने लगी। लोग भी हैरान रह गए...  

less than 1 minute read
Google source verification
alia_bhatt_trolled_on_womens_day_actress_share_post_people_said_how_raha_make_this_gift_.jpg

आलिया खुद ही फोटो शेयर कर हुई ट्रोल

Alia Bhatt News: बॉलीवुड की स्टार मॉम आलिया भट्ट भी सोशल मीडिया पर काफी अपडेट रहती हैं। वह अक्सर पोस्ट शेयर करती रहती हैं आज यानी 8 मार्च को एक्ट्रेस ने एक ऐसा पोस्ट डाला जिससे देखते-देखते वह ट्रोल हो गई। लोग उनकी बेटी राहा को लेकर कई कमेंट कर काफी कुछ कह रहे हैं।


आलिया भट्ट ने महिला दिवस पर एक फोटो शेयर कि उसमें उन्होंने हार्ट शेप का सॉफ्ट टॉय पोस्ट किया और साथ में लिखा- मेरी लिटिल विमिन ने यह मेरे लिए बनाया है और मैं ये आप सब लोगों के साथ शेयर कर रही हूं। सभी महिलाओं को हैप्पी विमिन्स डे। खुद को सेलिब्रेट कीजिए, आज भी और जिंदभी भर हर दिन खुद के लिए एक मिनट निकालिए। पोस्ट देखकर लग रहा है कि ये हार्ट राहा ने बनाया है। हालांकि 1 से 4 महीने की राहा के लिए ये बनाना पॉसिबल नहीं है।

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan ने धर्मेंद्र की हालत पर किया क्रिप्टिक पोस्ट? बोले- समय से...


अब यूजर्स कमेंट कर रहे हैं और ट्रोल कर रहे हैं एक ने लिखा- राहा को सिलाई आती है क्या? कैसे 2 साल की बच्ची ये कर सकती है इसी पर एक यूजर ने लिखा, राहा 2 नहीं 1 साल की है। अन्य यूजर ने लिखा- कुछ भी मतलभ कुछ भी...हां भाई सेलिब्रिटी है तो ये कुछ भी कर सकते हैं। एक ने लिखा- राहा हैकर कपूर।