20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ameesha Patel ने Gadar 3 में काम करने से किया इनकार, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Ameesha Patel Gadar 3: 'गदर 2' की अपार सफलता के बावजूद अमीषा पटेल 'गदर 3' का हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं। अभिनेत्री ने इसके पीछे की चौंकाने वाली वजह भी बताई है।

less than 1 minute read
Google source verification
ameesha_patel_refused_to_work_in_gadar_3_said_anil_sharma_has_put_full_effort_to_make_utkarsh_sharma__shine.jpg

एक्ट्रेस ने गदर 3 का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया है

Ameesha Patel Gadar 3: 'गदर 2' की सफलता के बाद अब बताया जा रहा है कि जल्द ही 'गदर 3' पर काम शुरू कर दिया जाएगा। लेकिन सकीना उर्फ अमीषा पटेल 'गदर 3' का हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि वो क्यों नहीं गदर 3 का हिस्सा बनना चाहती हैं।

जानिए अमीषा ने क्या कहा
अमीषा ने कहा, “गदर के फैंस ने फिल्म में तारा सिंह यानी सनी देओल और सकीना यानी उनकी बॉन्डिंग को मिस कर दिया है, और अनुभवी अभिनेताओं के रूप में उन्होंने उत्कर्ष को चमकाने के लिए पूरा जोर लगाया है। फैंस तारा और सकीना को एक साथ देखना चाहते हैं। हालांकि, इस बार हमें निस्वार्थ अभिनेता बनना पड़ा और तारा-सकीना के क्षणों को पीछे छोड़ना पड़ा।”

अमीषा ने आगे कहा, “क्योंकि हमें एक अलग तरह की फिल्म बनाने पर ध्यान लगाना था। सकीना जाकर वापस से पाकिस्तान में फंस नहीं सकती थी। न ही तारा उसे दोबारा पाकिस्तान ले जा सकता था और उसे खतरे में डाल सकता था, यह जानते हुए भी कि वह अशरफ अली की बेटी है।”

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान का फैन हुआ Google, जवान सर्च करते ही गूंजने लगेगा किंग खान का ये डायलॉग

जानिए 'गदर 3' को ठुकराने की असल वजह
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “निर्देशक अनिल शर्मा इतने स्मार्ट हैं कि उन्होंने उत्कर्ष को तारा-सकीना की छत्रछाया में रख दिया, क्योंकि उनकी पहली फिल्म 'जीनियस' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।” इसी दौरान उन्होंने कहा, “जब उन्हें 'गदर 3' की कहानी सुनाई जाएगी, उसमें यदि तारा-सकीना के ज्यादा सीन नहीं होंगे वह गदर 3 में अपनी भूमिका को दोबारा करने से इनकार कर देंगी।”