
amir khan daughter ira khan announces engagement with beau nupur shikhare watch video
आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आइरा खान (Ira Khan) हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। भले ही इन्होंने फिल्मों में एंट्री न की हो, लेकिन इनकी फैन फॉलोइंग कमाल की है। इरा के फोटोज वीडियो अक्सर वायरल होते हैं। आइरा अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े पोस्ट शेयर करती रहती हैं। इस बीच उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर फैंस को गुड न्यूज दी है। दरअसल उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) से सगाई कर ली है। इरा ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
इरा साल 2020 के नुपुर को डेट कर रही हैं। नुपुर एक फिटनेस ट्रेनर हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं। अब दोनों की सगाई की वीडियो देख फैंस काफी खुश हो गए हैं। आइरा को नुपुर ने काफी फिल्मी अंदाज में प्रोपोज किया। नुपुर ने उन्हें घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया। आइरा ने खुद वीडियो शेयर करके अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की है। हालांकि ये ऑफिशिल सगाई नहीं है लेकिन फैन्स इसे इंगेजमेंट ही मान रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'पोपाई- उसने हां कह दिया, आइरा- हीहीही मैंने हां कह दिया (Popeye: She said yes, Ira: Hehe I said yes)।'
यह भी पढ़ें- इस पाकिस्तानी एक्टर के साथ रिश्ते में हैं Ameesha Patel?
वीडियो किसी स्पोर्ट्स इवेंट का लग रहा है, जहां पर नूपुर आते हैं और सभी के सामने घुटनों पर बैठकर आइरा को प्रपोज करते हैं। इसपर आइरा ने हां कहा। आयरा और नुपुर का स्वीट प्रपोजल देख वहां मौजूद लोग तालियां बजाते हैं। इसके बाद नूपुर उन्हें अंगूठी पहनाई। इसके बाद दोनों ने किस किया। आइरा और नूपुर का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स के साथ ही साथ सेलेब्स भी पसंद कर रहे हैं।
फातिमा ने कमेंट में लिखा, 'ये अभी तक की सबसे प्यारी चीज मैंने देखी है, नूपुर कितने फिल्मी हो।' वहीं कृष्णा श्रॉफ ने लिखा 'क्यूटेस्ट थिंग एवर... बधाई हो बेबी गर्ल।'इसके अलावा सारा तेंदुलकर, रिया चक्रवर्ती, आरजे आलोक, हुमा कुरैशी, सिद्धार्थ मेनन और हेजल कीच आदि ने भी वीडियो पर कमेंट किया है।
वर्कफ्रंट की बात करें आइरा बतौर डायरेक्टर थिएटर डेब्यू कर चुकी हैं। हालांकि अभी तक उनका बॉलीवुड में आने का प्लान नहीं है।
यह भी पढ़ें- Brahmastra कलेक्शन पर इस एक्टर ने ली चुटकी
Published on:
23 Sept 2022 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
