
अमिताभ बच्चन ने किया मुंबई टीम खरीदने का फैसला
Amitabh Bachchan News: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का पूरा परिवार इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। खबरें ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के तलाक को लेकर फैली हुई हैं। वहीं, ऐसे समय में अमिताभ बच्चन ने एक बड़ा काम कर दिया है। 81 साल के अमिताभ ने स्पोर्ट्स की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया है। एक सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए एक्टर ने पूरी मुुंबई टीम को खरीदने का ऐलान कर दिया है।
अमिताभ बच्चन बने मुंबई टीम के मालिक (Amitabh Bachchan Mumbai Team)
बता दें, अमिताभ बच्चन अब एक्टिंग के साथ ही मुंबई टीम के मालिक होंगे। उन्होंने गली-नुक्कड़ पर क्रिकेट खेलने वालों को स्टेडियम में खेलने और अपने टैलेंट को दिखाने में मदद करने के लिए ये कदम उठाया है। उन्होंने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (Indian Street Premier League) मुंबई टीम खरीद ली है। वह अब उसके मालिक बन गए हैं।
मददकारों के लिए किया ये ऐलान (Amitabh Bachahan Share Post)
स्ट्रीट प्लेयर्स को बड़ा मौका देने के लिए अमिताभ बच्चन ने अपना कदम आगे बढ़ाया है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इसका एलान किया है। बिग बी ने क्लिप शेयर करते हुए लिखा, "आईएसपीएल - स्ट्रीट प्रीमियर लीग की शुरुआत रोमांचक, सबसे महान, साहस और देखभाल से भरी हुई है।"
बता दें कि बच्चन फैमिली की दिलचस्पी पहले से ही खेलों में रही है। अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन फुटबॉल टीम और कबड्डी टीम के भी मालिक हैं। वहीं अब अमिताभ बच्चन ने आईएसपीएल फ्रेंचाइजी खरीदी है।
Published on:
18 Dec 2023 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
