संगीत की दुनिया में अमिताभ बच्चन ने रखा कदम, इस फिल्म में गाया गाना, खुद ही बजाए सारे यंत्र
नई दिल्लीPublished: Sep 26, 2022 11:03:44 am
अमिताभ बच्चन को उनकी दमदार एक्टिंग और बुलंद आवाज के लिए जाना जाता है। इनकी फैंन फॉलोइंग लाखों में है। बिग बी ने आज तक बॉलीवुड को तमाम फिल्में दीं, लेकिन अब बच्चन साहब ने संगीत की दुनिया की ओर रुख कर लिया है यानी बिग बी ने एक फिल्म में म्यूजिक कंपोजर का काम किया है।


amitabh bachchan become music composer for r balki film chup gives guest apperance
अमिताभ बच्चन की बॉलीवुड एंट्री में उनकी दमदार आवाज की महत्वपूर्ण भूमिका है। इनकी एक्टिंग के साथ साथ इनकी आवाज का हर कोई मुरीद है। इनकी बुलंद आवाज फिल्मों में जा डाल देती है, लेकिन अब बिग बी ने इस आवाज का इस्तेमाल गायकी के लिए किया है। दरअसल में बिग बी ने एक फिल्म में गाना गाया है। अमिताभ बच्चन ने आर बाल्कि की फिल्म चुप (Chup) में म्यूजिक कंपोज किया है और एक गाना रिकॉर्ड भी किया है। इसकी जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।