
navya naveli
जया बच्चन (Jaya Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) भले ही अभी फिल्मी दुनिया से दूर हों, लेकिन इनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। ये किसी न किसी वजह को लेकर अक्सर सुखिंयों में रहती हैं। अब नव्या की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं, जिन्हें देख फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
नातिन नव्या नवेली नंदा ने लेटेस्ट तसवीरें शेयर की है, जिसमें वो भोपाल की गलियों में घूमती नजर आ रही हैं। व्या ने फोटोज शेयर कर इस ट्रिप की कुछ झलकियां दिखाई हैं, जिनमें वो चाट पकौड़ी का लुत्फ उठाते दिख रही हैं।
नव्या इन दिनों भोपाल की सैर पर हैं। जहां वो खूब एन्जॉय कर रही हैं। तस्वीरों में ब्लैक स्वेटर और व्हाइट टॉप और पैंट में दिख रही है। वो काफी सिंपल लुक में दिख रही हैं। उनकी सादगी पर फैंस मर मिटे हैं।
तस्वीरों में नव्या नवेली आलू पकौड़ी, मिर्च पकौड़े के मजे लेते दिख रही हैं। इसके साथ ही वो मार्केट एक्प्लोर करती हुई नजर आ रही हैं।
वहीं एक फोटो में तो वो बाल तक बनवाती दिख रही हैं। मिरर सेल्फी में नव्या रोड साइड ही किसी स्टॉल में कुर्सी पर बैठीं हैं, पीछे से कोई उनके बाल बना रहा है। फोटो को धूम करके देखा जाए तो ये जया बच्चन मालूम पड़ती हैं।
तस्वीरों पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। नव्या की मां श्वेता बच्चन ने कमेंट में लिखा, नव्या।
एक यूजर ने लिखा, नव्या तुम बहुत रियल और विनम्र दिखती हो।
वहीं एक और यूजर ने लिखा- नव्या आप बहुत असली सी लगती हैं, ऐसे ही अच्छा काम करते रहो।
एक अन्य ने लिखा- एक दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसा करते किसी स्टार किड को नहीं देखा। ये सादगी उन सब से अच्छी है जो रिविलिंग ड्रेस पहन कर स्पॉट होती हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो नव्या इन दिनों अपने पॉडकास्ट शो What The Hell Navya को लेकर चर्चा में हैं। शो के दौरान नव्या मां श्वेता और नानी जया के साथ राज खोलती नजर आती हैं।
Published on:
01 Dec 2022 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
