
Amitabh Bachchan had accused Mukesh Khanna of copying him
नई दिल्ली। इंडस्ट्री में एक्टर मुकेश खन्ना अपनी शानदार एक्टिंग और आवाज़ के लिए जाने जाते हैं। यही नहीं मुकेश खन्ना इंडिया के पहले सुपरहीरो शक्तिमान के रूप में भी जाना जाता है। यही नहीं मुकेश खन्ना की तुलना सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से भी की जाती है। कहा जाता है कि मुकेश खन्ना अमिताभ बच्चन को कॉपी करते हैं। एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी सुनाया।
अमिताभ बच्चन को कॉपी करते थे मुकेश खन्ना
एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने बताया था कि उन्होंने अमिताभ बच्चन संग कोई काम नहीं किया, लेकिन जब वो पहली बार अमिताभ बच्चन से मिले तो दोनों के बीच 36 का आंकड़ा शुरू हो गया था। मुकेश खन्ना ने बताया कि जिस वक्त अमिताभ जी से मिले थे। उस वक्त उन्होंने केवल 10-15 ही फिल्में की थी और ज्यादा से ज्यादा एक-दो विज्ञापन किए थे। एक विज्ञापन में वो सीढ़ी से उतरते हैं। उनके आस-पास कई लड़कियां भी आती है। इस विज्ञापन में वो सूट-बूट पहने होते हैं।
मुकेश खन्ना बताते हैं कि तभी उनके पास एक शख्स आया और कहा कि जब उनका ऐड चल रहा था। तब उस वक्त सब फिल्म देख रहे थे और पॉपकॉर्न खा रहे थे। तभी अमिताभ बच्चन ने मुकेश खन्ना को देख कहा कि 'साला...कॉपी करता है।'
शख्स की बात सुनकर हैरान रह गए थे मुकेश खन्ना
मुकेश खन्ना आगे बताते हैं कि बेशक ये बातें सुनी-सुनाई हो सकती हैं। शायद ऐसा नहीं भी हो सकता है। मुकेश खन्ना बताते हैं कि वो थोड़ा सा अहमी हैं। उनमें आत्म सम्मान वाली चीज़ें हैं। वहीं मुकेश खन्ना ने बताया कि जब उन्होंने उस शख्स से पूछा कि क्या तुम सच बोल रहे हो? तो उसने जवाब में कहा कि-'हां वो सच बोल रहा है।'
अमिताभ बच्चन को कॉपी करने पर बोले मुकेश खन्ना
मुकेश खन्ना ने बताया कि ये बात जब बाहर आई तो इंटरव्यू में लिखा जाने लगा कि 'वो अमिताभ बच्चन को कॉपी करते हैं। वहीं इसके बाद उनकी लगभग 4 फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप हो गईं और उनका करियर खत्म होने लगा। जिसके बाद आया महाभारत ।' वहीं मुकेश खन्ना बतातें हैं कि 'लोगों का कहना था कि वो अमिताभ बच्चन की नकल करते थे इसलिए उनका करियर नहीं चला।
ये सब बातें सुनने के बाद मुकेश खन्ना ने सफाई दी कि वो किसी को कॉपी-वापी नहीं करते हैं। वो जो हैं वहीं हैं। मुकेश खन्ना ने ये भी कहा कि अगर अमिताभ बच्चन उनके बाद आते तो तब भी आप यही कहते कि वो उन्हें कॉपी करते हैं। ये शरीर उनका है, उनकी आवाज़ है और वो ऐसे ही एक्टिंग स्टेज पर करते हैं।'
Published on:
29 Jun 2021 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
