7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus का असर: आइसोलेशन में रखे गए अमिताभ बच्चन, फोटो शेयर कर खुद दी जानकारी

कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे के चलते आइसोलेशन में गए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हाथ पर लगी BMC की मुहर बिग बी ट्वीट कर क्वारेन्टाइन (Quarantine) में होने की बात बताई

2 min read
Google source verification
dwa.jpg

नई दिल्ली | कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा पूरी दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है। भारत में भी वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, 3 लोगों की इससे मौत भी हो चुकी है। ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भी इसका असर साफ देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस (Coronavirus) के डर से फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग भी रोक दी गई है। वहीं बॉलीवुड स्टार्स ने भी खुद को घर में बंद कर लिया है। इसी बीच सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को भी आइसोलेशन में रखा गया है। इस बात की जानकारी खुद बिग बी ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की।

शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा को जड़ा जोरदार तमाचा, कहा- औकात में रहो, मेरे पति हो

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक फोटो शेयर की है जिसमें उनके हाथ में क्वारेन्टाइन (Quarantine) का स्टाम्प लगा हुआ है। ये स्टाम्प बता रहा है कि बिग बी आइसोलेशन में हैं, उन्होंने खुद बीएमसी द्वारा लगाई जा रही स्टाम्प लगवाई है। ये स्टाम्प उन लोगों को लगाया जा रहा है जिन्हें घर में ही आइसोलेशन में रखा गया है। अमिताभ बच्चन ने भी सेल्फ आइसोलेशन (Isolation) लिया है ताकि वो सुरक्षित रहें।

कोरोना वायरस के कहर के बीच तापसी पन्नू ने बताया- चीन में खाए थे टिड्डे, फ्राय होने के बाद चिप्स जैसे लगते हैं

सोर्सेस के मुताबिक, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को 31 मार्च तक आइसोलेशन (Isolation) में रखा जाएगा। बता दें कि सिर्फ अमिताभ बच्चन ही नहीं बल्कि कई स्टार्स को आइसोलेशन में रखा गया है। लंबे समय से बीमार चल रहे दिलीप कुमार, लंदन से लौटे अनूप जलोटा, अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट, जैकलीन फर्नांडिस और कटरीना कैफ जैसे सितारे भी सेल्फ क्वारेन्टाइन (Quarantine) में हैं। इसके अलावा कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए मास्क और सेनिटाइजर से खुद को सेफ रखना जैसे तरीके भी स्टार्स लगातार साझा कर रहे हैं।