
नई दिल्ली | कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा पूरी दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है। भारत में भी वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, 3 लोगों की इससे मौत भी हो चुकी है। ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भी इसका असर साफ देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस (Coronavirus) के डर से फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग भी रोक दी गई है। वहीं बॉलीवुड स्टार्स ने भी खुद को घर में बंद कर लिया है। इसी बीच सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को भी आइसोलेशन में रखा गया है। इस बात की जानकारी खुद बिग बी ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की।
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक फोटो शेयर की है जिसमें उनके हाथ में क्वारेन्टाइन (Quarantine) का स्टाम्प लगा हुआ है। ये स्टाम्प बता रहा है कि बिग बी आइसोलेशन में हैं, उन्होंने खुद बीएमसी द्वारा लगाई जा रही स्टाम्प लगवाई है। ये स्टाम्प उन लोगों को लगाया जा रहा है जिन्हें घर में ही आइसोलेशन में रखा गया है। अमिताभ बच्चन ने भी सेल्फ आइसोलेशन (Isolation) लिया है ताकि वो सुरक्षित रहें।
सोर्सेस के मुताबिक, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को 31 मार्च तक आइसोलेशन (Isolation) में रखा जाएगा। बता दें कि सिर्फ अमिताभ बच्चन ही नहीं बल्कि कई स्टार्स को आइसोलेशन में रखा गया है। लंबे समय से बीमार चल रहे दिलीप कुमार, लंदन से लौटे अनूप जलोटा, अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट, जैकलीन फर्नांडिस और कटरीना कैफ जैसे सितारे भी सेल्फ क्वारेन्टाइन (Quarantine) में हैं। इसके अलावा कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए मास्क और सेनिटाइजर से खुद को सेफ रखना जैसे तरीके भी स्टार्स लगातार साझा कर रहे हैं।
Published on:
18 Mar 2020 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
