23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गेट वेल सून अमिताभ बच्चन, ट्विटर पर फैंस कर रहें हैं दुआएं

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। बिग बी की पसलियों में चोट लग गई है। हैदराबाद में (Project K) के सेट पर हुई घटना के दौरान हुई सांस लेने में भी हुई दिक्कत।

3 min read
Google source verification
amitabhbachchan.jpg

Amitabh Bachchan Injured During Film Shooting

Project K: 80 साल की उम्र में भी एक्टिव रहना हर किसी के बस की बात नहीं। 5 दश्कों से बॉलीवुड फिल्मों में अपना योगदान दे रहे अमिताभ बच्चन की हालत गंभीर है। वह अभी हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती हैं। निर्देशक नाग अश्विन की फिल्म (प्रोजेक्ट के) के दौरान अमिताभ के साथ यह हादसा हुआ। दरअसल, फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग इस समय हैदराबाद में हो रही है। शूटिंग के दौरान एक सीन के वक्त 'अमिताभ बच्चन' को पस्लियों में बुरी तरह से चोट लग गई है। उनकी हालत उस वक्त इतनी गंभीर थी कि वह सांस तक नहीं ले पा रहें थे। बहरहाल, अभी वह ठीक हैं और चोट से रिकवर होने की कोशिश कर रहें हैं। उन्होंने सोमवार को अपने ब्लॉग पर इस बात की जानकारी खुद दी है। तभी से यह ट्रेंड शुरू हो गया है कि गेट वेल सून अमिताभ बच्चन। ट्विटर पर लगातार उनके फैंस उनके जल्द सही होने की दुआएं मांग रहें हैं। उनके फैंस चाहते है कि बॉलीवुड शहंशाह और काम करें फिट रहें और यू ही फिल्में करते रहें। फिलहाल, हैदराबाद से अपने मुंबई घर पर वापस आ चुके हैं।

गेट वेल सून बीग बी। ट्विटर पर फैंस लगातार कमेंट्स कर रहें हैं और उनके जल्द से जल्द सही होने की प्रार्थना कर रहे हैं। फैंस के लगातार कमेंट्स के बाद अपने फैंस को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने खुद अपनी हेल्थ अपडेट दी है। बीग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'रिब केज में मांसपेशी फट गई है। शूटिंग को रद्द कर दिया गया है। पट्टी बांधी गई है और इलाज किया जा रहा है। काफी ज्यादा दर्द हो रहा है। हिलने-डुलने में तकलीफ हो रही है। सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। इस दर्द के लिए मुझे कुछ दवाएं दी गई हैं। ठीक होने में अभी कुछ हफ्ते लगेंगे।'

यह भी पढ़ें : शाहरुख खान की पठान का रिकॉर्ड तोड़ सकती है अजय देवगन की फिल्म भोला

अमिताभ अक्सर अपने फैंस से अपने घर जलसा के बाहर मिलते हैं। उन्होने इस बात को लेकर भी लिखा कि अब वह जलसा पर फैंस से नहीं मिल पाएंगे। बिग बी ने लिखा, 'जब तक मैं ठीक नहीं हो जाता, तब तक के लिए सारा कामकाज बंद कर दिया गया है। मैं जलसा में आराम कर रहा हूं। जरूरी चीजों के लिए ही थोड़ा बहुत चलूंगा। हां, आराम तो चलता ही रहेगा। मेरे लिए यह कहना काफी मुश्किल है पर मैं जलसा के गेट पर अपने चाहने वालों से नहीं मिल पाऊंगा तो वो ना आएं। आप उन लोगों को भी यह बात बता दें, जो जलसा आने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा बाकी सब ठीक है।'

फिल्म प्रोजेक्ट के में अमिताभ बच्चन के अलावा 'प्रभास' (Prabhas) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी नजर आएंगे। वैसे आपको बता दें कि इससे पहले भी पिछली दीवाली को अमिताभ बच्चन के पैर की नस कटने पर खूब खून बहा था। उन्हें अस्पताल का चक्कर भी काटना पड़ा, जहां डॉक्टर्स ने उनके पैर पर टांके लगाए थे। बीग बी ने खुद जानकारी देते हुए बताया था कि 'मेटल के एक टुकड़े ने मेरे बाएं पैर के काफ को काट दिया, जिससे नस कट गई थी। नस कटते ही मेरे पैर से काफी खून बहा। समय पर स्टार और डॉक्टर्स की टीम की मदद से मैं समय पर ठीक हो सका। ऑपरेशन थिएटर ले जाकर मेरे पैर में टांके लगाए गए।' इससे पहले फिल्म कुली के दौरान भी अमिताभ को काफी चोट लग चुकी है। वैसे यह उनके फैंस की दुआएं ही हैं कि वह हर बार हर मुसीबत से बच निकलते हैं। इस बार भी अमिताभ के फैंस चाहते है कि यह करिश्मा जल्द ही हो और बीग बी (Big B) फिर से शूटिंग पर जाए। क्योंकि बीग बी के फैंस चाहते हैं कि वह बॉलीवुड में और ज्यादा काम करें और उनका मनोरंजन करते रहें। बहरहाल, अमिताभ अपने जलवा वाले घर पर आराम फरमा रहें हैं, वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे। ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, जया बच्चन, श्वेता नंदा और उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा और पोती आराध्या सभी उनका बखूबी ख्याल रहें हैं।

यह भी पढ़ें : 41वें दिन पठान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, रणबीर कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' की रिलीज का हुआ असर