
Amitabh Bachchan Scared Manoj Bajpayee
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. आज भी उनके अभिनय को खूब पसंद किया जाता है. साथ ही उन्होंने बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार्स के साथ काम किया है. ऐसे ही एक दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी हैं, जिनके साथ मनोज कई बार फिल्मी पर्दा साझा कर चुके हैं. इतना ही नहीं दोनों की फिल्में साथ में हिट भी साबित हुई हैं. एक बार मनोज ने कॉमेडियन कपिल शर्म (Kapil Sharma) के मॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के दौरान एक पुराना किस्सा साझा किया था.
इस किस्से को बताते हुए मनोज ने कहा था कि 'एक बार 80 फीट की ऊंचाई पर अमिताभ बच्चन ने उनको बुरी तरह से डरा दिया था'. कपिल शर्मा ने मनोज से बात करते हुए कहा कि 'सर आपने कितने एक्टर्स के साथ काम किया है तो साथ में कुछ ने कुछ शैतानी होती होगी है. जैसे हमारे अमिताभ बच्चन साहब अगर उनको आप एक बार छेड़ दो तो फिर उनके अंदर बचपना बहुत है वो शरारत बहुत करते हैं, तो आप हमें बच्चन साहब की कोई ऐसी शरारत बताएं जो हमें पता नही है'. इसके बाद मनोज ने इस किस्से का जिक्र करते हुए बताया कि 'अमिताभ सर के साथ जब मैं एक फिल्म शूट कर रहा था तो उस वक्त मेरे साथ काफी मजेदार बात घटी'.
मनोज ने किस्सा साझा करते हुए आगे बताया कि 'दरअसल, मुझे ऊंचाई से बहुत डर लगता है. इसी वजह से जैसे ही हम कभी टेकऑफ कर रहे होते हैं फ्लाइट से तो मेरी हालत खराब हो जाती है'. मनोज ने आगे बताया कि 'फिल्म में एक सीन था जब 100 फीट की ऊंचाई से मुझे और बच्चन सर को छलांग लगानी थी. शूटिंग करने के लिए हम लोग नासिक गए थे. शुरुआत में तो मैंने निर्देशक से पूछा कि क्या ये सीन किसी तरह से छोड़ा जा सकता है. एक्शन डायरेक्टर ने मुझे काफी मोटिवेट किया और कहा कि तुम्हारे साथ बच्चन साहब जाएंगे कुछ नही होगा तुम बस रिलेक्स रहो'.
मनोज ने आगे बताया कि 'जब हम वो सीन शूट कर रहे थे तब बच्चन साहब शुरुआत में मेरा हाथ पकड़कर मुझे काफी मोटिवेट कर रहे थे, लेकिन जब हम 80 फीट की ऊंचाई पर गए तो बच्चन सर ने मस्ती करते हुए मुझसे बोला कि मनोज अगर मुझे कुछ हो जाए तो जया को बोल देना… मैंने उनकी बात को बीच मैं काटते हुए कहा कि सर मैं पहले से डरा हुआ हूं, मेरी इस बात पर उन्होंने कहा यार तुम बस मेरे घर पर खबर कर देना'. मनोज बाजपेयी ने अपने करियर की शुरूआत साल 1998 में आई राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘सत्या’ से किया था. आज के समय में वो इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं.
Updated on:
14 Jul 2022 01:43 pm
Published on:
14 Jul 2022 01:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
