11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amitabh Bachchan ने शुरू की नव्या नंदा की शादी की तैयारियां! इस एक्टर संग लेंगी सात फेरे

Navya Nanda Marriage Preparation: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा जल्द दुल्हन बनने वाली हैं। खबरे हैं कि वह जल्द बॉयफ्रेंड संग सात फेरे लेंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
amitabh_bachchan_start_preparation_for_navya_naveli_nanda_marriage_with_actor_siddhant_chaturvedi_.jpg

नव्या नंदा की जल्द होने जा रही शादी

Amitabh Bachchan News: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के आंगन में शहनाई बजने वाली है। बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय के बीच अनबन की खबरों के बाद एक बार फिर बच्चन परिवार में खुशियों ने दस्तक दे दी है। खबरें है कि अमिताभ बच्चन अपनी ईकलौती नातिक की शादी करने जा रहे हैं। नव्या नंदा जल्द बॉयफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।

नव्या नंदा इन दिनों अपने पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' से काफी खुर्खियां बटोर रही हैं। पॉडकास्ट के दौरान नव्या ने नानी जया से शादी के फैसले पर सवाल किया था। उन्होंने नानी से पूछा, 'क्या अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ शादी करना ठीक है? क्या दोस्ती में रोमांस लाया जा सकता है?' उनके इस सवाल पर नानी जया ने कहा- 'हां, क्यों नहीं।' फिर श्वेता बच्चन ने बेटी से कहा- 'मतलब तुम ये कहना चाहती हो कि अगर दोस्ती में दोस्त के लिए फीलिंग आ जाए तो क्या आगे बढ़ना चाहिए? तो हां...इसमें गलत ही क्या है। क्योंकि एक ही जिंदगी है वो भी छोटी सी।'

यह भी पढ़ें: करवा चौथ के व्रत ने बचाई जान, श्रीदेवी संग रहा अफेयर, जानें कौन है ये फेमस एक्टर

इस पॉडकास्ट के बाद खबरें सामने आ रही हैं कि जल्द नव्या अपने बेस्ट फ्रेंड और रूमर्ड बॉयफ्रेंड सिद्धांत चतुर्वेदी से शादी कर लेंगी और बच्चन परिवार को भी इस शादी से कोई एतराज नहीं है। हालांकि ये सब अफवाह है दोनों परिवारों की तरफ से ऐसा कुछ सामने नहीं आया है।