
नव्या नंदा की जल्द होने जा रही शादी
Amitabh Bachchan News: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के आंगन में शहनाई बजने वाली है। बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय के बीच अनबन की खबरों के बाद एक बार फिर बच्चन परिवार में खुशियों ने दस्तक दे दी है। खबरें है कि अमिताभ बच्चन अपनी ईकलौती नातिक की शादी करने जा रहे हैं। नव्या नंदा जल्द बॉयफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।
नव्या नंदा इन दिनों अपने पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' से काफी खुर्खियां बटोर रही हैं। पॉडकास्ट के दौरान नव्या ने नानी जया से शादी के फैसले पर सवाल किया था। उन्होंने नानी से पूछा, 'क्या अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ शादी करना ठीक है? क्या दोस्ती में रोमांस लाया जा सकता है?' उनके इस सवाल पर नानी जया ने कहा- 'हां, क्यों नहीं।' फिर श्वेता बच्चन ने बेटी से कहा- 'मतलब तुम ये कहना चाहती हो कि अगर दोस्ती में दोस्त के लिए फीलिंग आ जाए तो क्या आगे बढ़ना चाहिए? तो हां...इसमें गलत ही क्या है। क्योंकि एक ही जिंदगी है वो भी छोटी सी।'
इस पॉडकास्ट के बाद खबरें सामने आ रही हैं कि जल्द नव्या अपने बेस्ट फ्रेंड और रूमर्ड बॉयफ्रेंड सिद्धांत चतुर्वेदी से शादी कर लेंगी और बच्चन परिवार को भी इस शादी से कोई एतराज नहीं है। हालांकि ये सब अफवाह है दोनों परिवारों की तरफ से ऐसा कुछ सामने नहीं आया है।
Published on:
07 Apr 2024 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
