27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amitabh Bachchan ने 7 जनवरी को दी क्रिसमस की बधाई, फैंस ने कहा शुक्रिया

अमिताभ ( Amitabh Bachchan ) ने फैंस को विश किया क्रिसमस बताया रूसी कैलेंडर के हिसाब से 7 जनवरी को आता है क्रिसमस जूलियन कैलेंडर के हिसाब से 25 दिसंबर को आता है क्रिसमस

less than 1 minute read
Google source verification
Amitabh Bachchan ने 7 जनवरी को दी क्रिसमस की बधाई, रूसी फैंस ने कहा शुक्रिया

Amitabh Bachchan ने 7 जनवरी को दी क्रिसमस की बधाई, रूसी फैंस ने कहा शुक्रिया

मुंबई। बाॅलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) ने क्रिसमस ( Christmas ) के 13 दिन बाद फैंस को बधाई दी है। ये मैसेज देखकर एक बार तो फैंस चैंक गए। हालांकि एक्टर ने 13 दिन बाद बधाई देने की वजह भी बताई है। उनका कहना है कि रूसी कैलेंडर के हिसाब से क्रिसमस 7 जनवरी को आता है। इस रोचक जानकारी से फैंस भी अचंभित हो गए और स्टार की प्रशंसा की। हालांकि कुछ ऐसे भी हैं जो इस बात से सहमत नहीं हैं।

यह भी पढ़ें : 'मैंने प्यार किया' के बाद ही भाग्यश्री के शादी करने पर लोग उनके पति को कहते थे भला-बुरा, जानिए क्यों

अमिताभ ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से दो फोटोज शेयर करते हुए लिखाए,'मैरी क्रिसमस, रूसी क्रिसमस की तारीख 7 जनवरी है। ग्रेगोरियन कैलेंडर में 7 जनवरी को क्रिसमस का हॉलीडे पड़ता है, जबकि जूलियन कैलेंडर के हिसाब से यह 25 दिसंबर है। रूसी एला यूखिना ने इसकी जानकारी दी है।'

अमिताभ बच्चन के प्रशंसकों को प्राचीन क्रिसमस पर दी हुई उनकी यह शुभकामना काफी पसदं आई, जिस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए क्रीमिया से उनके एक प्रशंसक ने लिखा,'Thanks अमित जी! आप दुनियाभर में रहने वाले रूसी आबादी का सम्मान करते हैं और उन्हें याद करते हैं। रूस में लोग आपको काफी पसंद भी करते हैं। हालांकि कई बार आपकी बातें हमारी समझ से परे रही हैंए इसलिए अब मैं हिंदी में दोबारा फिल्मों को देख रहा हूं।'

वर्कफ्रंट की बात करें, तो यह साल उनके लिए काफी बिजी है। आने वाले समय में वह 'चेहरे', 'झुंड', 'ब्रह्मास्त्र', 'मेडे' सहित एक और प्रोजेक्ट में नजर आएंगे, जिसका शीर्षक अभी तय नहीं हो पाया है।