5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनिल कपूर इस एक्ट्रेस के लिए दे सकते हैं अपनी पत्नी को तलाक

जब करण जौहर ने अनिल कपूर से पूछा कि ऐसी कौन सी महिला है जिसके लिए आप अपनी पत्नी को छोड़ देगें? बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर बताया कि कंगना रनौत के लिए वह अपनी पत्नी को तलाक दे सकते हैं।

2 min read
Google source verification
kapoorgreat_d.jpg

अनिल कपूर (Anil Kapoor) बॉलीवुड के एक ऐसे स्टार हैं जो अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। अनिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे अपनी लेटेस्ट पोस्ट के जरिए आए दिनों अपने फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बना लेते हैं। बॉलीवुड के लखन वैसे तो साठ साल की दहलीज पार कर चुकी है, लेकिन फिटनेस में वो लाजवाब हैं। लुक्स में भी उम्र का कोई निशान चेहरे पर नजर नहीं आता। बालों को तो खैर डाई किया जा सकता है। लेकिन उम्र के बेरहम निशान अनिल कपूर को छू कर गुजर रहे हों ऐसा भी नहीं दिखता।अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने अपने लंबे फिल्मी करियर में एक से एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। अपनी फिल्मों के साथ-साथ अभिनेता अपने अफेयर्स को लेकर भी चर्चे में रहे हैं।एक बार अनिल ने कहा था कि Kangana Ranaut के लिए वह अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए भी तैयार थे।


दरहसल करन जौहर का फेमस टीवी चैट शो 'कॉफी विद करण' हमेशा कारण चर्चा में रहता है। इसमें ऐसे खुलासे भी होते हैं, जिससे अक्सर विवाद पैदा होते हैं था। ऐसे ही एक एपिसोड में, एक्टर अनिल कपूर, संजय दत्त और कंगना रनोट गेस्ट के रूप में शिरकत की थी और साथ ही एक रैपिड-फायर सेशन खेला था।

यह भी पढ़ें- जब इस एक्टर ने किया एक साथ दो एक्ट्रेस को डेट, पहली गर्लफ्रेंड ने पकड़ लिया रंगे हाथों

बॉलीवुड से परिचितों के बारे में अपने विचार प्रकट करने से लेकर सेलेब्स के चाकू मारने के बारे में बात करने तक, संजय, अनिल और कंगना ने कई जवाबों से भौंहें चढ़ा दीं। चीजें तब बदल गईं जब करण ने अनिल से एक महिला के बारे में पूछा जिसके लिए वह अपनी पत्नी को छोड़ देगे। इस पर अनिल ने मजाक में कंगना की तरफ इशारा किया और उनका नाम लिया। सदमे में करण ने मजाक में कंगना को सलाह दी, "मुझे लगता है कि आपको चिंता करनी चाहिए।" वहीं इसके अगले प्रश्न में उनसे पूछा गया कि संजय दत्त के पास ऐसा क्या है जो उनके पास नहीं है? इसपर तुरंत जवाब देते हुए अनिल कहा, "कोर्ट केस।"

अनिल कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अगली बार 'जुग जुग जियो' में वरुण धवन, कियारा आडवाणी और नीतू कपूर के साथ स्क्रीनस्पेस शेयर करते नजर आएंगे। वहीं कंगना के वर्क फ्रंट में कई फिल्में लाइनअप हैं। इसमें 'तेजस', 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ डिड्डा', 'इमरजेंसी', 'धाकड़' और 'द अवतार: सीता' शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- जब एक इंटरव्यू के बीच Abhishek को अश्लील इशारे करने लगी Aishwarya Rai