
Anil Kapoor ने लॉन्च की Sanjeev Kumar की बायोग्राफी
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) की बर्थ एनिवर्सरी के खास मौके पर अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने उनकी बायोग्राफी ‘संजीव कुमारः द एक्टर वी ऑल लव्ड’ (Sanjeev Kumar: The Actor We All Loved) को लॉन्च किया है. संजीव कुमार की इस बायोग्राफी किताब को उनके भतीजे उदय जरीवाला (Uday Jariwala) ने राइटर सीता राम मूर्ति गुप्ता (Sita Ram Murthy Gupta) के साथ मिलकर लिखा है. बुक लॉन्च के दौरान अनिल ने इन दोनों के साथ मिलकर इसको लॉन्च किया.
अनिल कपुर ने बुक लॉन्च इवेंट की एक-दो फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं, जिनको फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. अनिल कपूर ने इन फोटो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि 'हम सभी को प्यार करने वाले एक्टर संजीव कुमार के जीवन और काम का जश्न मनाते हुए बुक लॉन्च का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है, जिनकी जयंती भी आज है… इस खास मौके को याद करने का सही तरीका है'. अनिल के इस पोस्ट पर काफी सारे कमेंट्स किए हैं.
साथ ही अनिल ने बुक लॉन्च के मौके पर संजीव कुमार से जुड़े कई यादगार किस्सों को भी वहां मौजूद लोगों के साथ साझा किया. उन्होंने बताया कि 'संजीव कुमार ने उनकी फिल्म ‘वो सात दिन’ के लिए काफी मदद की थी'. इस फिल्म में अनिल कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. साथ ही एक्टर ने बताया कि 'फिल्म की मेकिंग में 75 हजार रुपए कम पड़ रहे थे और इस स्थिति में संजीव कुमार ने उनकी 25 हजार रुपए देकर मदद की, तब जाकर फिल्म पूरी हुई'. इसके अलावा एक्टर परेश रावल ने भी कुछ फोटो शेयर की है.
फोटो में परेश रावल के हाथ में दिवंगत दिग्गज एक्टर ‘संजीव कुमारः द एक्टर वी ऑल लव्ड’ की बुक नजर आ रही है. फोटो में उनके साथ राइटर सीता राम मूर्ति गुप्ता भी नजर आ रही हैं. साथ ही फोटो को शेयर करते गुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा 'मुझे लगता है कि यह किताब लंबे समय से रुकी हुई थी. इसे बहुत पहले पब्लिश हो जाना चाहिए था! भारत के सबसे एन्ड्यूरिंग और नैचुरल एक्टर की जीवनी- संजीव कुमार. मुझे आपकी किताब पढ़कर बहुत अच्छा लगा- रीता गुप्ता. आप इतने अच्छे कहानीकार हैं. आपके समय और प्रयासों के लिए धन्यवाद'.
Published on:
10 Jul 2022 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
