31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आर्थिक तंगी के चलते Anil Kapoor को करनी पड़ी ये फिल्में, कहा-स्वीकार करने में कोई हिचक नहीं

अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने सिर्फ पैसों के लिए की कुछ फिल्में अभिनेता ने बताए 'अंदाज' और 'हीर रांझा' के नाम 'रूप की रानी और चोरों का राजा' से परिवार आया संकट में परिवार के हर सदस्य ने मुसीबत से निकलने में किया योगदान फैमिली के लिए कुछ भी काम करने को तैयार अनिल कपूर

2 min read
Google source verification
आर्थिक तंगी के चलते Anil Kapoor को करनी पड़ी ये फिल्में, कहा-स्वीकार करने में कोई हिचक नहीं

आर्थिक तंगी के चलते Anil Kapoor को करनी पड़ी ये फिल्में, कहा-स्वीकार करने में कोई हिचक नहीं

मुंबई। बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर में से एक अनिल कपूर (Anil Kapoor) अपनी साफगोई के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान अनिल ने खुलासा किया कि उन्होंने कुछ फिल्में पैसों की तंगी के चलते की थीं। उन्होंने उन मूवीज के नाम भी बताए हैं। साथ ही कहा कि अगर आगे भी ऐसा कुछ हुआ, तो वह परिवार के लिए कुछ भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : एक्ट्रेस वेदिता ने अमरीका में की शादी, पत्नी के रूप में पहले दिन ये भारतीय परम्परा निभाते ही खूब रोईं

'रूप की रानी और चोरों का राजा' से संकट में आया परिवार
अनिल कपूर ने टाइम्स ऑफ़ इण्डिया से बातचीत में बताया,'फिल्म 'रूप की रानी और चोरों का राजा' (Roop ki Rani Choron Ka Raja Movie) के बाद परिवार संकट की स्थिति में आ गया था। हम सभी में से जिससे जो बन पड़ा, वो किया। इसे स्वीकार करने में मुझे कोई हिचक नहीं है।' इस संकट के दौरान अनिल ने 'अंदाज' ( Andaz Movie ) और 'हीर रांझा' ( Heer Ranjha Movie ) जैसी मूवीज सिर्फ पैसों के लिए की। 'रूप की रानी और चोरों का राजा' लंबे समय बाद 1993 में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर भी बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी।'

'कुछ भी काम करने से पीछे नहीं हटूंगा'
अनिल कपूर ने आगे बताया,'मैं और मेरा परिवार आज बेहद खुश है, कि वो बुरा वक्त अब पीछे छूट गया है। अब हमारे सामने उस समय जैसी परिस्थितियां नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा 'अगर आगे कभी भी मेरे परिवार के सामने ऐसी कोई परिस्थिति आई तो कुछ भी काम करने से पीछे नहीं हटूंगा।'

यह भी पढ़ें : Anushka Sharma ने दिया बेटी को जन्म, पति विराट कोहली बोले- अब प्राइवेसी चाहिए, जानिए क्यों

बता दें कि हाल ही उनकी फिल्म 'एके वर्सेज एके' रिलीज हुई। इसमें उनके साथ अनुराग कश्यप ने प्रमुख भूमिका निभाई। इससे पहले अनिल कपूर ने कई फिल्मों मेें अपनी दमदार भूमिकाओं से दर्शकों का दिल जीता है। इनमें 'मलंग', पागलपंथी','रेस 3', 'टोटल धमाल', 'फन्ने खां','एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा','मुबारंका', 'वेलकम बैक','दिल धड़कने दो','रेस 2','वांटेड','नो प्रॉब्लम','स्लमडॉग मिलेनियर','युवराज' और 'रेस'। इनके अलावा भी अपनी युवास्था में अनिल ने कई बेहतरीन फिल्में कीं।