
एनिमल ने शनिवार को 30वें दिन किया शानदार कलेक्शन
Animal Box Office Collection: रणबीर कपूर की फिल्म रिलीज के 30 वें दिन भी करोड़ों का कलेक्शन कर रही है। फिल्म रोज इतिहास रचती जा रही है। फिल्म में रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी के कई बोल्ड सीन्स भी है पर दर्शकों को पिता के लिए बेटे की ऐसी दीवानगी दिल जीत ले गया। अब शुक्रवार को आंधी कलेक्शन करने के बाद Sacnilk ने अर्ली ट्रेड के अनुसार एनिमल के शनिवार के आंकड़े जारी किए हैं। फिल्म धांसू कलेक्शन कर एक बार फिर गदर उड़ा रही है।
एनिमल ने 30वें दिन किया ये कलेक्शन (Animal Box Office Collection Day 30 Prediction)
Sacnilk ने 'एनिमल' के अनुमानित आंकड़े जारी कर दिए हैं। इससे साफ पता चल रहा है कि फिल्म शनिवार को धमाकेदार कलेक्शन करेगी। फिल्म रिलीज के 30वें दिन यानी पांचवें शनिवार 30 दिसंबर को 34 लाख का बिजनेस करेगी। पर शाम होते-होते ये आंकड़े ऊपर-नीचे हो सकते हैं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो एनिमल की कुल कमाई 542.21 करोड़ हो जाएगी।
'एनिमल" करेगी रिकॉर्ड तोड़ कमाई
अबतक की अपडेट्स और टिकट खिड़की पर, "एनिमल" की मजबूत पकड़ ने दिखाया है कि रणबीर कपूर की इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर पांचवें वीकेंड में धमाकेदार प्रदर्शन करेगी और 600 करोड़ रुपए का आंकड़ा जल्द पार कर लेगी।
Published on:
30 Dec 2023 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
