
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों ‘एनिमल’ की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं। फिल्म में रणबीर कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया। रश्मिका मंदाना की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई। फिल्म में रश्मिका ने रणबीर की पत्नी का रोल निभाया था। इस बीच खबर आई कि रश्मिका मंदाना ने ‘एनिमल’ के ब्लॉकबस्टर होने के बाद अपनी फीस बढ़ा दी है। अब इस पर रिएक्शन देते हुए एक्ट्रेस ने सच का खुलासा किया है।
रश्मिका ने किया रिएक्ट
रश्मिका मंदाना ने ट्विटर के एक पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'मुझे हैरानी हो रही है कि ये सब कौन कह रहा है? ये सब देखने के बाद मुझे लगता है कि सच में मुझे इस पर सोचना चाहिए। अगर मुझसे मेकर्स पूछेंगे कि ऐसा क्यों? तो बस मैं इतना कह दूंगी कि मीडिया में ऐसी बातें हो रही हैं सर…और मुझे लगता कि मुझे उनकी बातों पर खरा उतरना चाहिए। मैं क्या करूं?' इस तरह रश्मिका मंदाना ने अपनी फीस बढ़ाने की खबर को इशारों-इशारों में खारिज कर दिया।
यह भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर करण जौहर का तोहफा, ओटीटी पर दिखाएंगे रियल 'लव स्टोरियां'
Published on:
07 Feb 2024 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
