Shah Rukh Khan की 'पठान' का पोस्टर है हॉलीवुड कॉपी? एक्टर ने दिया तगड़ा सबूत; बोले - 'पोस्टर भी चोरी का'

अंशुला ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'इस वीडियो को पोस्ट से पहले मैंने 65799 बार सोचा, क्योंकि मेरी आर्म्स मेरी सबसे बड़ी इनसिक्योरिटीज में से एक हैं. स्लीवलेस कुछ भी पहनना, यहां तक कि घर पर भी मुझे अभी भी परेशान करता है. मुझे अभी भी इसको लेकर थोड़ा सा अनकम्फर्टेबल महसूस होता है. मेरी लटकती हुई आर्म्स और स्ट्रेच मार्क्स नेचुरल चीजें हैं. ये मुझे बनाते हैं! शायद ये समय है कि मैं जो कुछ भी पहनना चाहती हूं उसे पहन सकती हूं और बस इसके साथ जाऊं? मेरे पास एक पल है. मैं पर्फेक्ट टोन्ड आर्म्स का बिलकुल भी इंतजार नहीं कर रही हूं'.
He clearly loves you more than he loves me. 🤗 #AnshulaKapoor #petday pic.twitter.com/nJaGSQQnRL
— arjunk26 (@arjunk26) April 11, 2022
वहीं उनकी इस पोस्ट पर उनकी बहनों समते कई और लोगों ने कमेंट्स किया है. उनके इस पोस्ट पर जाह्नवी कपूर, संजय कपूर ने उनकी काफी तारीफ की है और उनका सपोर्ट किया है. वहीं उनके जीजा जी यानी आनंद आहूजा (Anand Ahuja) ने भी इस पोस्ट साझा करने के लिए उनको थैंक्यू कहा. साथ ही उनके फैंस भी कमेंट्स कर उनकी काफी तारीफें कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा कि 'स्लीवलेस पहनना हम जैसो में से कइयों के लिए बड़ी बात है. मेरे लिए भी. मुझे पता है और मैं आपके चेहरे पर आई इस खुशी को महसूस कर सकती हूं. इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने के लिए बधाई'.