12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वापस लौटेगा बॅालीवुड का सुपरहीरो RA ONE, निर्माता बनाने जा रहे फिल्म का सीक्वल!

शाहरुख खान की फिल्म 'रा.वन' के लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। आपको जानकर खुशी होगी कि फिल्मकार अनुभव सिन्हा सुपरहीरो पर आधारित उनकी फिल्म 'रा. वन' का सीक्वल बनाने का विचार कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jul 17, 2018

anubhav sinha to make sequel of shahrukh khan ra one

anubhav sinha to make sequel of shahrukh khan ra one

बॅालीवुड इंडस्ट्री के किंग यानी शाहरुख खान की फिल्म 'रा.वन' के लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। आपको जानकर खुशी होगी कि फिल्मकार अनुभव सिन्हा सुपरहीरो पर आधारित उनकी फिल्म 'रा. वन' का सीक्वल बनाने का विचार कर रहे हैं। जी हां, शाहरुख की 2011 में आई सुपरहीरो फिल्म 'रा वन' को लेकर अब वह एक सीक्वल बनाना चाहते हैं। बता दें इस फिल्म में किंग खान ने ‘जी वन’ का किरदार निभाया था। हालांकि यह फिल्म समीक्षकों को पसंद नहीं आई थी। पर बॅाक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छी खासी कमाई कर ली थी।

हाल में जब अनुभव से इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि,‘शाहरुख और मैं अकसर इसको लेकर बातचीत करते रहते हैं, लेकिन इसे शुरू करने वाले की जरुरत है। यह उनसे आएगा या मुझसे। फिर हम इस पर काम करना शुरू कर देंगे। अकसर जब हम दोनों मिलते हैं तब इसके बारे में बात करते हैं कि चलों इसे करते हैं, लेकिन अभी तक कुछ भी रोमांचक नहीं हो पाया है।’

रानी मुखर्जी को मिला ये बड़ा अवसर! अब विदेश जाकर लहराएंगी देश का तिरंगा...जानें पूरी खबर

निर्देशक ने कहा कि वह इस फिल्म की कहानी को आगे ले जाना चाहते हैं, लेकिन अभी तक कोई विचार क्लिक नहीं हो पाया है।

टीवी शो निमकी मुखिया में अहम किरदार निभाने वाली इस दिग्गज एक्ट्रेस का हुआ न‍िधन, शोक में डूबा बॅालीवुड

दिलबर दिलबर...गाने के हिट होते ही चमकी नोरा फतेही की किस्मत, अब इस सुपरस्टार की फिल्म में करेंगी काम

सालों बाद वापसी हो रही है 'आशिकी' फेम राहुल रॉय की, इस शख्स की वजह से शामिल हुए थे BJP में

ब्रह्मास्त्र' के सेट से एक और तस्वीर आई सामने, फिल्म में नजर आएगा साउथ का ये सपुरस्टार

गौरतलब है कि जल्द ही अनुभव अपनी अगली फिल्म ‘मुल्क’ को लेकर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं। इस फिल्म में ऋषि कपूर, तापसी पन्नू, नीना गुप्ता, रजत कपूर, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा और आशुतोष राणा मुख्य भूमिका निभाते दिखाई देंगे। मुल्क फिल्म 3 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अर्शी खान का पहला हॉट म्यूजिक वीडियो हुआ रिलीज, इस एक्टर संग कर रही हैं समंदर किनारे रोमांस

टीवी का ये फेमस कपल स्विट्जरलैंड में मना रहा है हॉलिडे, फोटो शेयर कतरे वक्त लिखी दिल की बात