30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिस इंडिया 2018: अनुकृति वास के सिर सजा मिस इंडिया का ताज,स्टेज पर सेलेब्स ने बिखेरा जलवा

मीनाक्षी चौधरी फर्स्ट रनर अप और आंध्र प्रदेश की श्रेया राव सेकेंड रनर अप रहीं।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Jun 20, 2018

Anukreethy Vas crowned femina miss india 2018

Anukreethy Vas crowned femina miss india 2018

लंबे इंतजार के बाद वो रात ही गई जब ये पता चलना था कि मिस इंडिया 2018 का ताज आखिर किसके सिर पर सजेगा। मंगलवार की रात फेमिना मिस इंडिया 2018 कॉन्टेस्ट का रिजल्ट आया। बता दें कि इस इस साल का मिस इंडिया का ताज तमिलनाडु की अनुकृति वास के सिर पर सजा। 29 अन्य प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए अनुकृति ने इस कॉन्टेस्ट को जीता। अनुकृति को ताज पहनाते वक्त मिस वर्ल्‍ड मानुषी छिल्लर के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी। कार्यक्रम में पहुंचकर बॉलीवुड के कई सितारों ने चार चांद लगाए।

PHOTOS: क्यूट बेबे बंप के साथ शॉर्ट डेनिम ड्रेस में स्टनिंग दिखीं शाहिद की बीवी

जब ट्विंकल खन्ना और बॉबी देओल पर भड़क उठे थे अक्षय कुमार, जानें क्या था माजरा

मीनाक्षी फर्स्ट तो श्रेया राव सेकेंड रनर अप रहीं:
मंगलवार रात एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2018 का आयोजन मुंबई के वर्ली में किया गया था। फिनाले में 29 कंटेस्टेंट को पछाड़कर जहां अनुकृति ने मिस इंडिया का ताज अपने नाम किया। वहीं हरियाणा की मीनाक्षी चौधरी फर्स्ट रनर अप और आंध्र प्रदेश की श्रेया राव सेकेंड रनर अप रहीं। बता दें कि अनुकृति पेशे से खिलाड़ी और डांसर हैं। उन्हें बाइक चलाना बेहद पसंद है और वह भविष्‍य में सुपर मॉडल बनना चाहती हैं। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने इन तीनों का स्वागत तालियों की गड़गड़ाहट के साथ किया। कार्यक्रम में बी-टाउन के कई सेलेब्स ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

करीना, माधुरी ने दी जबरदस्त परफॉर्मेंस:
हाल ही लंदन में परिवार संग वक्त बिता कर लौटी करीना कपूर खान ने डांस परफॉर्मेंस दिया। करीना के अलावा जैकलीन फर्नांडिस और माधुरी दीक्षित ने भी धमाकेदार परफॉर्मेंस से इस शाम को यादगार बना दिया। वहीं कार्यक्र में करण जौहर और आयुष्मान खुराना की ऐंकरिंग ने सभी का दिल जीत लिया। दोनों ने अपनी ऐंकरिंग से सबको सबको खूब हंसाया।