6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘जरूरत पड़ी तो ये शेर काट भी सकता है!’, अशोक स्तंभ विवाद पर Anupam Kher ने कही ये बात; तो लोग करने लगे खिंचाई

हाल में नए संसद भवन की छत पर लगे राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ (Ashoka Pillar) को लेकर सोशल मीडिया पर विपक्ष हमलावर बनी हुई है. इसी बीच एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने एक ट्वीट करते हुए विपक्ष पर तंज कसा है, जिसके चलते उनको ट्रोल किया जा रहा है.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Jul 14, 2022

Anupam Kher Commented On The Ashoka Pillar Department

Anupam Kher Commented On The Ashoka Pillar Department

नई दिल्ली में बनने वाले संसद भवन की छत पर बनाए गए नए अशोक स्तंभ (Ashoka Pillar) को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर बनी हुई हैं. अशोक स्तंभ में शेर के खुले हुए मुंह को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर वार कर रही है. उनका का कहना है कि अशोक स्तंभ की बनावट के साथ छेड़छाड़ की गई है. साथ ही उनका मानना है कि अशोक स्तंभ पर मौजूद शेर शांत सौम्य होने की बजाय आक्रोशित दिखाया गया है. उसका मुंह खुला है और उसके दात दिख रहे हैं. वो गु्स्से में लग रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर ये मु्द्दा काफी गरमा गया है, जिसको लेकर एक दूसरे पर वार का सिलसिला भी शुरू हो चुका है.

इसी बीच अब बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल से नए अशोक स्तंभ का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 'अरे भाई! शेर के दांत होंगे तो दिखाएगा ही. आखिरकार स्वतंत्र भारत का शेर है. जरूरत पड़ी तो काट भी सकता है! जय हिंद!', जिसके बाद सोशल मीडिया पर जहां कुछ यूजर्स उनके पक्ष में कमेंट्स कर रहे हैं, तो कुछ यूजर्स उनकी जमकर खिंचाई कर रहे हैं. इसी बीच एक यूजर ने लिखा कि 'संघी अंकल क्या आप जानते हैं कि राष्ट्रीय प्रतीक अधिनियम द्वारा शासित होता है और इसका अनुचित चित्रण एक दंडनीय अपराध है'.

यह भी पढ़ें: 'मुझे कुछ हो जाए तो मेरे घर पर खबर कर देना', जब Manoj Bajpayee से बोले थे Amitabh Bachchan


इसके साथ ही एक और यूजर ने लिखा कि 'शेर तो शेर होता है, गीदड़ नहीं. उसे ये नहीं पता होता है कि उसकी जगह कहां है? उसे यही पता होता है हर जगह उसकी है'. एक ओर यूजर लिखता है कि 'अनुपम सर शेर काटता नहीं है, शेर सामने वाले की चीर-फाड़ कर देता है. ये नए भारत का चिन्ह है, बाकी लोग समझदार ही हैं'. इसके अलावा ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने इस अशोक स्तंभ मामले पर अपनी बात रखते हुए एक ट्वीट किया है. उन्होंने भी इसको लेकर एक ट्वीट किया है, जिस पर काफी सारे कमेंट्स आ चुके हैं.


उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'सेंट्रल विस्ता पर नए राष्ट्रीय प्रतीक ने एक बात साबित कर दी है कि सिर्फ एंगल बदलकर अर्बन नक्सल्स को मूर्ख बनाया जा सकता है. खासकर से लो एंगल से'. विवेक के ट्वीट पर भी कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं. कई यूजर्स उनके हक में कमेंट्स कर रहे हैं, तो कई यूजर्स उनकी खिंचाई करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. बता दें कि 11 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में बनने वाले नए संसद भवन की छत पर हमारे राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ का अनावरण किया, जिसकी खूब सारी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी सा वायरल भी हुई थीं.

यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan की फिल्म 'डंकी' को इस शख्स ने मारी लात, Rajkumar Hirani को बताया बड़ी वजह